Tripti Dimri Film list : 'Animal' से पहले इन फिल्मों में काम कर चुकी है Tripti Dimri , श्रीदेवी के साथ किया था डेब्यू

खबरे |

खबरे |

Tripti Dimri Film list : 'Animal' से पहले इन फिल्मों में काम कर चुकी है Tripti Dimri , श्रीदेवी के साथ किया था डेब्यू
Published : Dec 9, 2023, 1:32 pm IST
Updated : Dec 9, 2023, 6:38 pm IST
SHARE ARTICLE
Animal Actress Tripti Dimri Film list In Hindi
Animal Actress Tripti Dimri Film list In Hindi

लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा फिल्म की दूसरी हेरोइन तृप्ती डिमरी पर गया है.

Tripti Dimri All Film list In Hindi : 1 दिसंबर को रिलीज हुई रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल का हर एक किरदार आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल के लुक और एटीटयूड का हर कोई दिवाना हो गया है. सोशल मीडिया पर सब इनकी नकल कर रील बना रहे है वहीं फिल्म में ज्यादातर लोग रश्मिका के डायलोग को समझना चाहते है. 

इन सब के बीच लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा फिल्म की दूसरी हेरोइन तृप्ती डिमरी पर गया है. लोग तृप्ती डिमरी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. लोग तृप्ती डिमरी को भाभी 2 भी कहकर बुलाने लगे है. एनिमल में उनका किरदार लोगों को अपना दिवाना बना रहा है. फिल्म में तृप्ती ने रणबीर कपूर के साथ कई बोल्ड सीन दिए है. वहीं लोग उनकी खुबसुरती के भी कायल हो गए है. इस बीच लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करने लगे है और उनके बारे में गुगल पर कई बाते सर्च कर रहे हैं. लोग ये भी सर्च कर रहे हैं कि तृप्ती डिमरी ने इससे पहले कौन -सी फिल्मों में काम किया है।  तो चलिए आज हम आपको तृप्ती डिमरी के उन फिल्मों के बारे में बताते है। ... 

बता दें कि एनिमल तृप्ती डिमरी की कोई पहली और डेब्यू फिल्म नही है. तृप्ती डिमरी ने इससे पहले बॉलीवूड की कई फिल्मों में काम किया है. तृप्ती कई सालों से बॉलीवूड में सट्रगल कर रही है. तृप्ती ने बॉलीवूड में अपना डेब्यू साल 2017 में की थी. 

फिल्म मॉम में दिखी तृप्ती

तृप्ती ने श्रीदेवी स्टारर फिल्म मॉम से बॉलीवूड में कदम रखा था. फिल्म में वो स्वाती के किरदार में नजर आई थी. हालाकि फिल्म में उनका किरदार उतना अहम नहीं था. वो छोटे से रोल में नजर आई थी. फिल्म में श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली अहम रोल में थे. फिल्म में वो सजल अली के दोस्त के रोल में नजर आई थी. यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. 

 बॉबी और सनी देओल के साथ इस फिल्म में कर चुकी है काम

मॉम के बाद तृप्ती फिल्म पोस्टर बॉयज में नजर आई थी.  फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े अहम रोल में थे।  फिल्म में तृप्ती ने श्रेयस तलपड़े की गर्लफ्रेंड रिया के रोल में थी. फिल्म में लोगों ने तृप्ती को काफी पसंद किया था. हालाकि यह फिल्म सफल नहीं रही थी.

लैला के किरदार में भी दिखी तृप्ती

फिर साल 2018 में तृप्ती ने फिल्म लैला मजनू में अहम रोल में नजर आई. फिल्म में वो अविनाश तिवारी के साथ जबरदस्त केमेस्ट्री शेयर करती नजर आई थी. इस फिल्म से तृप्ती को लोग जानने लगे।  फिल्म में तृप्ती के किरदार और एक्टिंग की लोगों ने खूब तरीफ की. फिल्म में तृप्ती लैला के रोल में नजर आई थी. फिल्म में नए जमाने की लैला मजनू की कहानी को दर्शाया गया है.

बुलबुल बन सभी को डराया

लैला मजनू से तारीफे बटोरने के बाद तृप्ती साल 2020 में आई फिल्म बुलबुल में नजर आई. यह फिल्म  नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. यह एक हॉरर फिल्म थी। इस फिल्म में भी तृप्ती के किरदार की खूब तारीफ हुई थी. फिल्म पुराने जमाने की कहानी को दिखाती है.

फिल्म कला में तृप्ती की मासूमियत पर फिदा हुए थे लोग

अपनी सभी फिल्मों से खूब तारीफे बटोरने के बाद तृप्ती साल 2022 में आई फिल्म कला में नजर आई. इसी फिल्म से बाबिल खान ने अपना डेब्यू भी किया था. इस फिल्म में वो लीड रोल में थी. फिल्म में उनकी खूबसुरती देख सभी हैरान थे. वहीं फिल्म का एक गाना जाने बलमा धोड़े पे क्यू सवार है..... सोशल मीडिया पर खूब छाया रहा।  

 रश्मिका को छोड़ा पीछे 

वहीं अब एक्ट्रेस ने एनिमल से अपनी एक अलग ही छाप छोड़ दी है. फिल्म में इतने सारे बड़े-बड़े कलाकार होने के बाबजूद तृप्ती ने जो लोगों के बीच सुर्खियां बटोरी है वो शायद ही इस फिल्म के किसी छोटे से किरदार ने किया होगा। तृप्ती ने फिल्म की अहम एक्ट्रेस रश्मिका को भी पीछे छोड़ दिया है.

तृप्ती बनी नई नेशनल क्रश

बता दें कि अब तक लोग रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश कहा करते थे पर अब तृप्ती ने रश्मिका से यह ताज छीन लिया है. लोग अब तृप्ती को नेशनल क्रश कह रहे है. एनिमल के रिलीज होने के बाद से ही लोगों ने तृप्ती को हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करने लगे है. बता दें कि एनिमल एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने हॉट पिक्चर्स शेयर करती रहती है. वहीं अब लोग तृप्ती को काम करता देखना चाहते है।  लोग उनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

(For more news apart from Tripti Dimri News in Hindi ', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi) 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM