पोस्टर में संजय दत्त का किरदार और लुक सामने आ गया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
Sanjay Dutt play villain role in Tiger Shroff's 'Baaghi 4' News In Hindi: टाइगर श्रॉफ की फ्रेंचाइजी फिल्म 'बागी 4' का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हो गया है। टाइगर श्रॉफ स्टारर इस फिल्म के पिछले तीन पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और अब चौथे पार्ट को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है।
जारी किए गए पोस्टर में संजय दत्त का किरदार और लुक सामने आ गया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। केजीएफ 2 और शमशेरा के बाद एक्टर एक बार फिर खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
पहले जारी पोस्टर में टाइगर श्रॉफ को दिखाया गया था जिसमें वो बाथरूम में कमोड पर बैठे नजर आ रहे थे। वो खून से लथपथ थे और चारों तरफ लाशें पड़ी थीं। मानो वो लोगों से लड़कर थककर बैठ गए हों। उनके एक हाथ में बड़ा सा चाकू भी था और दूसरे हाथ में शराब की बोतल। इसके साथ ही लिखा था कि इस बार वो पिछली बार जैसे नहीं होंगे। उनका किरदार अलग होगा।
वहीं अब संजय दत्त का लुक सामने आया है। पोस्टर में वो कुर्सी पर बैठकर चीखते नजर आ रहे हैं। उनकी गोद में एक लड़की की लाश पड़ी है, जिसका सफेद सूट खून से पूरी तरह लाल हो गया है। वहीं संजय की शर्ट और चेहरे पर खून लगा हुआ है। ये सीन देखकर ऐसा लग रहा है मानो वो लड़की की मौत देखकर गम में चीख रहे हैं। पोस्टर पर लिखा देखा जा सकता है, 'Every lover is a villain (' हिंदी अनुवाद-हर प्यार करने वाला विलेन होता है।) .
टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने बरसाया प्यार
गौरतलब है कि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की फीमेल लीड का खुलासा नहीं किया है। संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ स्टारर यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब संजय दत्त का यह खतरनाक लुक देखकर टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने दो रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'अगर बाबा विलेन बनकर घुस जाए तो हीरो की जमानत जब्त हो जाती है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दत्त साहब अग्निपथ जैसा विलेन बन जाओ। जिसमें मजा आएगा।' वहीं कुछ फैंस ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर की।
(For more news apart from Sanjay Dutt play villain role in Tiger Shroff's 'Baaghi 4' News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)