टीजर के आखिर में हमें 'सनी सनी' गाने का नया वर्जन भी सुनने को मिलता है।
Mumbai: साल 2014 में आई फिल्म 'यारियां' तो आप सबको याद ही होगा। हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह स्टारर यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी। फिल्म को दिव्या खोसला कुमार डाइरेक्ट किया था. वहीं अब दिव्या खोसला कुमार 'यारियां 2' लेकर आ रही हैं. लेकिन इस बार वो डाइरेक्टर नहीं बल्कि लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आने वाली है।
फिल्म के टीजर भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें ये दिखाया गया है कि एक लड़की के इर्द गिर्द दो लड़कों की कहानी घूमती रहती है। इस टीजर से ये अनुमान आसानी से लगाया गया कि इस बार यारियां की कहानी लव ट्राइंगल पर भी आधारित हो सकती है। फिल्म में दिव्या खोसला कुमार के साथ एक्टर मीजान जाफरी और पर्ल वी पुरी रोमांस करते नजर आनेवाले है।
'यारियां 2' इसी साल 20 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के 2 मिनट 22 सेकेंड के टीजर के आखिर में हमें 'सनी सनी' गाने का नया वर्जन भी सुनने को मिलता है।