अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ. कार्तिक आर्यन मे 'भूल भुलैया 3 को लेकर कई जानकारी सांझा की है.
Vidya Balan's entry in Bhool Bhulaiyaa 3 News In Hindi: 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया ने जैसे लोगों को एंटरटेन किया था वैसे ही कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2 ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ें. वहीं कार्तिक आर्यन के लिए भी यह फिल्म उनके करियर ऊपर ने भी अहम भूमिका निभाई. फिल्म में तब्बू ने भी कमाल का अभिनय किया. फिल्म जब बॉक्स ऑपिस पर सफल रही तो इसके निर्मातोओं ने इसके तीसरे पार्ट की भी धोषणा की. तब से फैंस 'भूल भुलैया 3 को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ. कार्तिक आर्यन मे 'भूल भुलैया 3 को लेकर कई जानकारी सांझा की है.
बता दें कि कार्तिक ने 'भूल-भुलैया 3' की आधिकारिक घोषणा कर दी है. उन्होंने पैंस के मन में फिल्म को लेकर चल रहे कई सवालों को के जवाब भी दे दिए हैं. कार्तिक ने फिल्म के स्टारकास्ट से लेकर रिलीज डेट तक का खुलासा कर दिया है.
फिल्म में रियल मंजुलिका की एंट्री
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर 'भूल-भुलैया 3' को लोकर गुड न्यूज शेयर की है. कार्तिक ने बताया कि फिल्म में OG मंजुलिका यानी विद्या बालन (Vidya Balan) की एंट्री हो गई है. कार्तिक ने यह गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा है- And its happening ?
Og Manjulika is coming back to the world of BhoolBhulaiyaa. Super thrilled to welcome @balanvidya ❤️?
This Diwali is going to be crackling #BhoolBhulaiyaa3 ???
इस न्यूज को सुनते ही 'भूल-भुलैया के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है. फैंस ने 'भूल-भुलैया में विद्या बालन के द्वारा निभाए गए मंजुलिका के किरदार को दोबारा स्क्रीन पर देखने को बेताब है. 'भूल-भुलैया 3 ' में जहां विद्या बालन मंजुलिका के किरदार में नजर आएंगी वहीं कार्तिक आर्यन 'रूह बाबा' के किरदार में होंगे.
तृप्ति डिमरी या सारा अली खान के नाम पर स्सपेंस
बता दें कि 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी या सारा अली खान नजर आ सकती हैं. वहीं जब फिल्म में विद्या बालन की एंट्री हुई है तो जाहिर है कि उन्होंने तब्बू को रिप्लेस किया है. फिल्म इस दिवारी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.
(For more news apart from Vidya Balan's entry in Bhool Bhulaiyaa 3 News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)