सगाई की रस्म बॉलीवुड थीम पर होगी.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई 13 मई यानी आज होगी. जानकारी के मुताबिक ये प्रोग्राम दिल्ली के कपूरथला हाउस में होगा, सगाई की रस्म बॉलीवुड थीम पर होगी.
राघव चड्ढा पवन सचदेव द्वारा डिजाइन की गई अचकन पहनेंगे और परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनेंगी। जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम शाम करीब 5 बजे शुरू होगा। सबसे पहले सुखमणी साहिब का पाठ किया जाएगा। इसके बाद प्रार्थना और फिर सगाई की रस्म और उसके बाद डिनर का कार्यक्रम रखा गया है.
कार्यक्रम के लिए उनके परिवार और करीबी दोस्तों समेत 150 लोगों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रियंका चोपड़ा समेत राजनीति और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी.