कियारा आडवाणी ने इस दौरान मल्टीकलर लहंगा पहना हुआ था जिसे उन्होंने सिर्फ एक प्यारे से ईयररिंग के साथ कैरी किया.
Kiara Ddvani Look In Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस शादी में देश - विदेश के बड़े सितारे शामिल हुए. वहीं पूरा बॉलीवूड भी इस शादी दिखा. वहीं इस शादी में बॉलीवूड के फेमस कपल्स भी दिखें. जिसमें रनबीर-आलिया, विक्की कटरीना, सिद्धार्थ और कियारा.
अनंत और राधिका की शादी में बॉलीवूड की हसिनाओं ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया. क्य़ा जहान्वी, क्या सारा क्या अन्नया सभी काफी जची. आलिया भट्ट भी पिंक साड़ी में कमाल लगी. पर इनसब में जिसने अपने लुक और सादगी से लोगों को सबसे ज्यादा इंप्रेस किया वो थी सिद्धार्थ की कियारा.
कियारा की ईसररिंग ने लगाया उनके लुक में चार चांद
कियारा और सिद्धार्त भी अनंत और राधिका की शादी में साथ में एंट्री ली. उन्होंने साथ में मीडिया के सामने पोज दिया और फोटो खिंचवाई. इस दौरान सभी की नजर कियारा पर ही जा टिकी. कियारा काफी सादगी भरे लुक में नजर आई . उनके लुक ने सभी को उन्हें बार- बार देखने के लिए मजबूर कर दिया.
कियारा आडवाणी ने इस दौरान मल्टीकलर लहंगा पहना हुआ था जिसे उन्होंने सिर्फ एक प्यारे से ईयररिंग के साथ कैरी किया. कियारा का यह ईयररिंग उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा था. कियारा ने हाथ में प्यारा सा कड़ा भी पहना हुआ था.
वहीं बात अगर कियारा के मेकअप की करें तो उनका मेकअप सादगी भरा था. उन्होंने आंखों में मोटा काजल, माथे पर छोटी सी बिंदी लगा रखा रखा था जो उन्हें और निखार रहा था. कियारा ने प्यारी सी चोटी भी बनाई हुई थी जिसमें उन्होंने अपने लियर्ड ईयररिंग को अटैच किया था.
बात अगर कियारा के लहंगे कि करे तो उनका लहंगा भी दिल जीत रहा था. ब्राइड पिंक और पर्पल कलर का कियारा का लहंगा पूरा गुजराती वाइब्स दे रहा था. अपने लहंगे को कियारा बड़े ही प्यारे ढंग से कैरी किया था. कियारा को देखने के बाद सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
(For More News Apart from Kiara Ddvani Look In Anant Radhika Wedding news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)