आखिर पलायन कब तक में राजेश शर्मा हमें ली़ड रोल में नज़र आने वाले है.
Aakhir Palaayan Kab Tak OTT Release Update: जो लोग रीयल लाइफ स्टोरीज़ पर बनी फिल्में देखना पसंद करते हैं वो मुकुल विक्रम की आने वाली फिल्म 'आखिर पलायन कब तक" का तो बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे. फिल्म कल 16 फरवरी को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म मसाले से ज़्यादा वास्तविकता पर ध्यान केंद्रित करती है जिसमें दर्शको को मर्डर मिस्ट्री, धार्मिक विश्वास और थ्रिलर क्राइम जैसा मनोरंजन परोसा जाएगा।
About Film
बात अगर फिल्म की कहानी की करे तो यह एक हिन्दी भाषा में ड्रामा फिल्म है जो कि मुकुल विक्रम द्वारा लिखित और निर्देशित है, अलका चौधरी और सोहनी कुमार इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है जो कि कश्मीरी पंडित है और इनकी ज़मीन पर रातो रात वक्फ बोर्ड का बोर्ड लगा दिया जाता है। इनकी ज़मीन को वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध घोषित कर के कब्जा कर लिया जाता है और जब वह अपनी शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन में जाते है तो पुलिस प्रशासन उनको किसी प्रकार की मदद देने के बजाये अपनी ही ज़मीन के लिए वक्फ बोर्ड के सामने मदद मागने के लिए कहते है। यह कहानी पूर्ण रूप से सच्ची घटना पर आधारित है।
आखिर पलायन कब तक में राजेश शर्मा हमें ली़ड रोल में नज़र आने वाले है, जिनका साथ भूषण पटियाल, गौरव शर्मा, चितरंजन गिरी औऱ धीरेंद्र द्विवेदी जैसे सितारे देंगें।
Aakhir Palaayan Kab Tak OTT Release Date & Plateform Update
यह फिल्म शुक्रवार के दिन 16 फऱवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है। वही आप में से ऐसे भी कुछ लोग होंगे जो अपने बिज़ी लाइफ की वजह से थिएटर में फिल्म देखने का आनंद नहीं उठा पाते है। ऐसे में आपको अपनी पसंदीदा मूवी के ओटीटी ऱिलीज का इंतज़ार रहता है। आज हम आपको इसी विषय के बारे में जानकारी देने जा रहे है कि आखिर कब और कौन से प्लैटफॉर्म पर आप ''आखिर पलायन कब तक" देख सकते है।
बता दें कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारे में कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु खबरों के मुताबिक मई के महीने में इस फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रीलीज़ किया जा सकता है। क्योंकि यह एक मीडियम बजट में बनाई गई फिल्म है और ऐसी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज़ करने के लिए कम से कम 2-3 महीनों का समय लगता ही है। वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म के निर्माता जल्द ही फिल्म के ओटीटी रीलीज डेट और प्लेटफॉर्म के बारें में घोषणा करेंगें। टाइम टू टाइम अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे।
(For more news apart from Aakhir Palaayan Kab Tak OTT Release Date & Plateform Update, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)