जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक शूटिंग सेट का बताया जा रहा है.
Viral Video, Nana Patekar Slaps Fan: बॉलिवुड एक्टर नाना पाटेकर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते है. लेकिन उनका एक वीडियो अभी सोशल मडिया पर वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरहसल, नाना पाटेकर ने भरे बाजार अपने एक फैन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है. जिसका वीडियो अभी टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है.
जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक शूटिंग सेट का बताया जा रहा है. बता दें कि अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दशाश्वमेध घाट के पास नाना पाटेकर शूटिंग कर रहे थे तभी एक पैन उनके पास आया और उनके साथ सेल्फी लेनी चाही पर नाना पाटेकर ने लड़के को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और सेल्फी ले रहे फैन्स को वहां से भगा दिया. थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं नेटीजंस नाना पाटेकर के इस व्यवहार से नाराज है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
#NanaPatekar slapped his fan who came to take a selfie during film shooting in #Varanasi.#Bollywood #viralvideo pic.twitter.com/nN7LToOxuZ
— Rozana Spokesman (@RozanaSpokesman) November 15, 2023
आपको बता दें कि फिल्म जर्नी की शूटिंग बनारस में चल रही है. पिल्म की कहानी बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित है. 'गदर 2' की सफलता के बाद अनिल शर्मा ने फिल्म 'जर्नी' की घोषणा की थी। बताया गया कि इसमें उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं अब यह वीडियो फैंस को नाराज कर रहा है.