टीजर में एक बार फिर हुमा कुरैशी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही है. टीजर में रानी भारती यानी हुमा खुरेशी का नया लुक सामने आया है.
Maharani 3 teaser out: साल 2021 में आई वेब सीरीज ‘महारानी’ ने सभी को खूब एंटरटेन किया। हुमा कुरैशी स्टारर यह सीरीज एक राजनीतिक ड्रामा है वहीं अब इसका तीसरा सीजन भी रिलीज होने को तैयार है. सीरीज का पहला टीजर सामने आ गया है. टीजर में एक बार फिर हुमा कुरैशी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रही है. टीजर में रानी भारती यानी हुमा खुरेशी का नया लुक सामने आया है.
टीजर में दमदार दिखीं हुमा
टीजर में रानी भारती जेल से रिहा होती नजर आ रही है. उनके हाथों में हथकड़ी लगी दिखाई दे रही है. टूजर में दिख रहा है कि भारती रानी ग्रेजुएट हो चुकी है इसी खुशी में वो हलवा बटवा रही है. टीजर में उनका पहला डायलॉग लोगों का दिल जीत रहा है. टीजर में वो कहती नजर आ रही है भारती रानी जब चौथी फेल लड़की ने नाक में दम कर दिया था, जब ग्रेजुएट हो जाएगी तो का होगा आप सब का. एक मिनट सात सेकंड के टीजर में ही हुमा ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. उनका किरदार पहले दो सीजन से भी दमदार नजर आ रहा है.
बता दें कि महारानी के पहले दो सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो कि अब खत्म होने वाला है. हुमा एक बार फिर रानी भारती बनकर लौट रही है. ये सीरीज भी SonyLIV पर स्ट्रीम होगी.
(For more news apart from Maharani 3, Huma Qureshi News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)