फिल्म में स्सपेंस, कॉमेडी और एक बड़ा मैसेज भी है.
'Laapataa Ladies' Movie Based on Real Story? News In Hindi: आमिर खान की पत्नी किरण राव की फिल्म लापता लेडीज इस समय काफी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म 1 मार्च को रिलीज हुई थी, जो अब तक सिनेमाघरों में चल रही हैं. फिल्म को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला है. फिल्म की स्टोरी काफी अलग है जो दो दुल्हनों के ईर्द-गिर्द घुमती है. फिल्म में स्सपेंस, कॉमेडी और एक बड़ा मैसेज भी है. वहीं फिल्म को देखने के बाद लोगों के मन में फिल्म को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं.
लोगों के मन में पहला सवाल फिल्म की कहानी को लेकर है, जहां वो जानना चाहते हैं कि फिल्म की स्टोरी किसी असल कहानी को नहीं दिखाती ? तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब देने वाले है.
लापता लेडीज रीयल स्टोरी (Is 'Laapataa Ladies' Movie Based on Real Story? )
आपको बता दें कि यह फिल्म बिप्लब गोस्वामी, जो कि फिल्म के डायेक्टर है कि अवॉर्ड विनिंग किताब 'टू ब्राइड्स' का रूपांतरण है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लापता लेडीज की कहानी उनकी (Biplab Goswami) ही असल जिंदगी से जुड़ी है और इसकी स्क्रिप्ट उनपर आधारित है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो गांव के बैकग्राउंड पर आधारित यह फिल्म तीन लोगों के बारे में है - जिसेमें दो दुल्हनें और एक दूल्हा है. कहानी में ट्वीस्ट तब आता है जब दुल्हा अपनी दुल्हन के साथ ट्रेन में होता है और उतरते समय वो गलती से दूसरी किसी दूल्हन को अपने साथ ले जाता है. फिल्म में सारा खेल घूंघट का है. फिल्म भ्रम, कलंक और सामाजिक प्रतिबिंबों से जुड़ी घटनाओं के अनुक्रम को मनोरंजक तरीके से दर्शाती है। यह फिल्म हास्य के साथ-साथ एक सामाजिक मुद्दे को भी काफी बेहतरीन तरीके से स्क्रीन पर दिखाती है।
फिल्म के स्टार कास्ट की अगर बात करें तो रवि किशन और प्रतिभा रांटा जैसे सितारे हमें मुख्य भूमिका में है. जिनका साथ नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, कनुप्रिया ऋषिमुम देंगें। फिल्म की कहानी बिप्लप गोस्वामी और स्नेहा देसाई द्वारा लिखी गई है और इस फिल्म का निर्माण आमिर खान और किरण राव द्वारा किया गया है।
(For more news apart from 'Laapataa Ladies' Movie Based on Real Story? News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)