साल 2019 में अक्षय ने जब वोट नहीं दिया, तब उनकी कनाडाई नागरिकता को लेकर बवाल हुआ था.
मुंबई - बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है। 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा- अब दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी हैं. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ.. जय हिंद। खास बात यह है कि अक्षय कुमार के पास अभी भी कनाडा की नागरिकता थी। इस वजह से लोग अक्सर उन्हें कनाडियन कुमार कहकर ट्रोल करते थे।
अक्षय कुमार को 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद कंजर्वेटिव सरकार द्वारा कनाडाई नागरिकता प्रदान की गई थी। अक्षय ने दिसंबर 2019 में भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, जब उन्होंने कहा था कि वह अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने जा रहे हैं।
साल 2019 में अक्षय ने जब वोट नहीं दिया, तब उनकी कनाडाई नागरिकता को लेकर बवाल हुआ था. उसके बाद अक्षय ने बताया था कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है.
बता दें कि जब अक्षय कुमार की लगातार फिल्में भारत में फ्लॉप हो रही थीं तो उन्होंने एक दोस्त की सलाह पर कनाडा में बसने का फैसला किया। उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया और वहां की नागरिकता हासिल कर ली।
एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था- मुझे लगा कि मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और मुझे काम करते रहना होगा। मैं कनाडा में काम करने गया था. वहां दोस्त ने मुझे बसने की सलाह दी और इसी बीच मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन कर दिया। उस वक्त मेरी सिर्फ दो फिल्में रिलीज के लिए बची थीं। सौभाग्य से ये दोनों ही सुपरहिट हो गईं। तब से मैं रुका नहीं, काम करता रहा।' इस दौरान मैंने कभी नहीं सोचा कि मुझे ये पासपोर्ट बदलना चाहिए.