इस बार शायद वह भारत को फाइनल खेलते नहीं देख पाएंगे।
Amitabh Bachchan Gets Warning: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर घर पर रहने की चेतावनियां मिल रही है. दरहसल, बीते शाम भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की और विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए और मोहम्मद शमी ने सात विकेट चटकाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई। इसके बाड से ही सभी उन्हें लागातार बधाईयां दे रहे हैं. आम फैन से लेकर बड़े- बड़े सेलिब्रिटी भी टीम इंडिया की इस जीत का जश्न मना रहे हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Gets Warning) भी है.
सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चन क्रिकेट के कितने बड़े फैन है. लेकिन इस बार शायद वह भारत को फाइनल खेलते नहीं देख पाएंगे। दरहसल, अमिताभ बच्चन को घर पर ही रहने की चेतावनी दी गई है. बता दें कि इसका खुलाशा खुद अमिताभ बच्चन ने किया है. बता दें कि एक सोशल मीडिया यूजर ने बीग बी से फाइनल न देखने की बात कही है.
मिल रही है फाइनल ना देखने की चेतावनी
कल शाम पुरा देश भारत की जीत का जश्न मना रहा था और इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी हैरान किया है. अमिताभ बच्चन शायद फाइनल मैच नहीं देख पाएंगे। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें फाइनल ना देखने का सुझाव दे रहे हैं. दरहसल, बीती शाम जब टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो अमिताभ बच्चन ने भी इसका जश्न मनाया और ट्वीट किया, "जब भी मैं मैच नहीं देखता हूं तो हमारी जीतती है " फिर क्या इसके बाद से क्रिकेट लवर उन्हें फाइनल मैच ना देखने की चेतावनी दे रहे हैं. फैंस उन्हें रविवार को घर में ही बंद रहने को कह रहे हैं.
यूजर ने कहा - घर के अंदर रहो
बीग बी का पोस्ट वायरल होने के बाद से ही सभी उनसे अपील कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, फाइनल मैच मत देखना सर, वहीं दूसरे ने लिखा- ‘घर के अंदर ही रहना, बच्चन साहब।’ एक अन्य ने लिखा ‘आइए विश्व कप फाइनल के दिन उन्हें किसी सुदूर द्वीप में बंद करने की कुछ व्यवस्था करें।’ बता दें कि इन दिनों अमिताभ बच्चन के बीसी15 को होस्ट कर रहे हैं . वहीं इसके आलावा अभी उनके हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट है.
गौरतलब है कि बीती शाम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच में शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इस दौरान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50 शतक भी लगाया और इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदूलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं श्रेयश ने भी शतक जड़ा। और शमी ने सात विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत का ताज पहनाया।
बता दें कि इस दौरान रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा सहित कई बॉलीवूड एक्टर इस मैच को देखने वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे.