सुहानी भटनागर कुछ समय से बीमार चल रही थी .
Who was Suhani Bhatnagar? बॉलीवूड जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. आमिर खान की फिल्म दंगल में छोटी बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) का निधन हो गया है. जो हर किसी को हैरान कर रहा है. वह सिर्फ 19 साल की थीं ऐसे में उसके निधन की खबर पर कोई यकीन करने को तैयार नही है. फिल्म दंगल के बाद उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर दोबारा देखने का इंताजार कर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार सुहानी भटनागर कुछ समय से बीमार चल रही थी . वो दिल्ली एम्स में भर्ती थी और शनिवार 17 फरवरी, 2024 को वह जिंगदी की जंग हार गईं.
कौन थी सुहानी भटनागर (Who was Suhani Bhatnagar?)
सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) को फिल्म दंगल से पहचान मिली थी. उन्होंने फिल्म में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी मासूमियत और एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था. सुहानी फरीदाबाद में अपने परिवार के साथ रहती थीं. एक्ट्रेस के परिवार में उनके माता-पिता और एक छोटा भाई है.
फिल्म दंगल में पहचान मिलने के बाद वो फिलहाल बॉलीवुड से दूर थी. अपने कई इंटरव्यू में वो कह चुकी थी कि वो पढ़ाई के बाद सिनेमा में वापसी करेंगी। सुहानी भटनागर 25 नवंबर 2021 के बाद से इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिव नहीं थी.