सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचीं अनन्या पांडे ने कहा कि उन्हें लगता है कि पूजा से उनका कंपेरिजन किया जाएगा.
Mumbai: अनन्या पांडे आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आने वाली हैं. फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. लेकिन इस दौरान अनन्या आयुष्मान से इंसिक्योर हो गई हैं. पूजा के रूप में आयुष्मान को काफी प्यार मिल रहा है. ऐसे में अनन्या पांडे इंसिक्योर हो चली हैं. अनन्या ने इस बारे में खुद बताया है।
सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचीं अनन्या पांडे ने कहा कि उन्हें लगता है कि पूजा से उनका कंपेरिजन किया जाएगा. पूजा को ज्यादा पसंद किया जा रहा है . अनन्या ने ये भी कहा कि आयुष्मान जब पूजा का गेटअप लेकर बाहर आते थे तब वे काफी इंसिक्योर हो जाया करती थीं.
आयुष्मान के साथ शो पर पहुंचीं अनन्या ने एक्टर से सवाल किया था कि क्या आपको नहीं लगता कि मैं हॉट और ब्यूटीफुल हूं. इसपर आयुष्मान ने जवाब में कहा कि पूजा ने आपसे इंस्पिरेशन ली है. ऐसे में अनन्या बोलीं- पूजा ने मेरी खूबसूरती से इंस्पिरेशन ली और इससे भी बियॉन्ड चली गई.
अनन्या ने बताया कि उनकी और पूजा की सेट पर बहुत कैट फाइट हुआ करती थी. मैं सिर्फ आयुष्मान से ही बात करती थी जब वो करम बनकर सेट पर आया करते थे. जब वो पूजा बन जाते थे तो मैं उनकी तरफ न देखती थी न बात करती थी.
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2...25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फैंस इस फिल्म के पार्ट 2 को देखने के लिए बेहद एक्साइ़टेड हैं.