फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का किरदार निभाया है.
'Main Atal Hoon'Movie OTT Release Update In Hindi: पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म मैं अटल हूं आज 19 जनवरी को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में थी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का किरदार निभाया है. फिल्म में दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सभी फिल्म में पंकज त्रिपाठी के काम की तारीफ कर रहे हैं.
About Film
बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म एक बायोपीक है जो अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनी है. फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के शुरूआती जीवन से लेकर उनकी पॉलिटिक्स में एंट्री और उन्होंने कैसे BJP का निर्माण किया इसकी कहानी दर्शायी गई है। फिल्म में उनके कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने और परमाणु बम के पोखरण में हुए टेस्ट तक की कहानी को भी दिखाया गया है.
फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव ने संभाला है. फिल्म सिर्फ दो घंटे 20 मिनट की है. फिल्म पर लोगों के रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर आने लगे है. एक यूजर का कहना है कि 'मैं अटल हूं' में अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति की झलक दिखाई देती है। यूजर ने कहा, "श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का लीडरशिप और देशभक्ति का अनुभव करने का कोई बेहतर तरीका नहीं हो सकता है। मैं अटल हूं बहुत इंस्पायरिंग स्टोरी है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए।" फिल्म में ज्यादातर लोग पंकज त्रिपाठी के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
Starcast
फिल्म में अगर स्टारकास्ट की बात करें तो पंकज त्रिपाठी के आलावा फिल्म में और भी कई बड़े कालाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म में पीयूष मिश्रा, एकता कौल, दया शंकर पांडे, प्रमोद पाठक, पायल नायर, राजा रमेशकुमार सेवक संग कई और एक्टर ने अहम किरदारों में है.
'Main Atal Hoon'Movie OTT Release Update :
फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं अब ज्यादातर लोग घर पर ही फिल्मों को देखना पसंद कर रहे हैं ऐसे में लोग फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार करेंगे और जानना चाहेंगे कि यह फिल्म ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. तो आज हम आपके लिए फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में पूरी जानकारी लेकर आए हैं.
बता दें कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज के बारें में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. हम इस पर लगातार अपडेट जानने की कोशिश कर रहे हैं और जैसे ही कोई जानकारी उपलब्ध होगी, हम आपको अपडेट कर देंगे। तो इस फिल्नम के ओटीटी रिलीज के वीनतम अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें।
(For More News Apart from 'Main Atal Hoon'Movie OTT Release Update In Hindi, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)