![Singham Again: Tiger Shroff's entry in 'Singham Again', will annihilate the enemies by becoming ACP Satya. Singham Again: Tiger Shroff's entry in 'Singham Again', will annihilate the enemies by becoming ACP Satya.](/cover/prev/jk2q8vfu40el18lh6pktios9j3-20231019164255.Medi.jpeg)
अजय देवगन ने भी टाइगर का फिल्म में स्वागत किया है।
मुंबई : टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' (Ganapath) के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. जो कल 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. वहीं अब टाइगर सिंघम सीरिज के आगामी पार्ट सिंघम अगेन में भी नजर आने वाले है.
'हीरोपंथी', 'बागी' और 'वॉर' जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने वाले श्रॉफ ‘सिंघम अगेन’ में एसीपी सत्या की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में है।
रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर टाइगर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा,''विशेष कार्य बल अधिकारी एसीपी सत्या से मिलिए, ये सच की तरह अमर हैं। दल में स्वागत है... टाइगर।'' रोहित शेट्टी के इस पोस्ट पर टाइगर श्रॉफ ने भी जवाब दिया, वहीं अजय देवगन ने भी टाइगर का फिल्म में स्वागत किया है।
'सिंघम अगेन' वर्ष 2011 में आई फिल्म सिंघम' का तीसरा पार्ट है .
रोहित शेट्टी के पुलिस जगत में दो फिल्में और हैं जिसमें से एक रणवीर सिंह की वर्ष 2018 में आई 'सिम्बा' और दूसरी वर्ष 2021 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' है। 'सिंघम अगेन' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी हैं जो पुलिस अधिकारी शक्ति शेट्टी की भूमिका निभाएंगी। उनके किरदार को इन पुलिस कलाकारों में सबसे क्रूर और हिंसक कहा जाता है।
'सिंघम अगेन' में सिंह यानी संग्राम भालेराव उर्फ सिम्बा भी नजर आएंगे। वहीं अवनि कामत की भूमिका निभाने वाली करीना कपूर खान भी तीसरे भाग में वापसी कर रही हैं।