दे दे प्यार दे 2 के रिलीज डेट सामने आ गया है.
De De Pyaar De 2 Movie New Release date Announced News In Hindi: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे को लोगों ने खूब प्यार दिया था वहीं इसके सीक्वल का भी ऐलान किया गया था. तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. तो फैंस के लिए खुशखबरी सामने है. दे दे प्यार दे 2 का रिलीज डेट सामने आ गया है.
बता दे कि दे दे प्यार दे साल 2019 में रिलीज हुई थी जो कि सिनेमाघरों में हिट रही है. वहीं अब दे दे प्यार दे 2 के रिलीज डेट सामने आ गया है. दे दे प्यार दे 2 को आधिकारिक तौर पर 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की घोषणा की गई है।
फिल्म के निर्माताओं, टी-सीरीज और लव फिल्म्स ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीक्वल के बारे में रोमांचक खबर का खुलासा किया। उन्होंने लिखा, "#DeDePyaarDe2 14 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन @anshul3112 ने किया है, जिसका निर्माण #BhushanKumar, #KrishanKumar, #LuvRanjan और @gargankur82 ने किया है और इसे @tarun.j.85 और लव रंजन ने लिखा है।"
अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पंजाब, मुंबई और लंदन के खूबसूरत स्थानों पर की जा रही है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को तरुण जैन और लव रंजन ने लिखा है।
(For more news apart from De De Pyaar De 2 Movie New Release date Announced News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)