Dhadak 2 OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2

खबरे |

खबरे |

Dhadak 2 OTT Release Update: जानें किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2
Published : Nov 20, 2024, 1:29 pm IST
Updated : Nov 20, 2024, 1:29 pm IST
SHARE ARTICLE
'Dhadak 2' Movie OTT Release Date & Platform Update News In Hindi
'Dhadak 2' Movie OTT Release Date & Platform Update News In Hindi

धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म धड़क 2 का छोटा सा टीजर शेयर किया था. जिसमें फिल्म की कहानी किस मुद्दे पर होगी ये दिखाया गया.

'Dhadak 2' Movie OTT Release Date & Platform Update News In Hindi Siddhant Chaturvedi and Trupti Dimri: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म धड़क 2 इस साल मोस्ट अवेटेड फिल्म है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं फैंस का इंतजार खत्म होनेवाला है. धड़क 2, 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. बता दे कि साल 2018 में आई फिल्म धड़क को लोगों ने खुब पसंद किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.  फिल्म में एक लव स्टोरी दिखाई गई जो हर किसी के दिल को छू गई थी.  फिल्म से जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. 

लोगों से मिले प्यार के बाद मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल का भी ऐलान कर दिया था. फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने जन्म दिन पर इसकी घोषणा की. करण ने अब फिल्म के बारे में और भी जानकारी शेयर ही है और फिल्म के लीड एक्टर के नाम से भी पर्दा उठाया था.

About Film

धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म धड़क 2 का छोटा सा टीजर शेयर किया था. जिसमें फिल्म की कहानी किस मुद्दे पर होगी ये दिखाया गया.

वहीं करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर धड़क 2 का एक मोशन पोस्टर शेयर किया था.  मोशन पोस्टर शेयर करते हुए करण ने कैप्शन दिया, यह कहानी है थोड़ी अलग, क्यूंकि एक था राजा, एक थी रानी- जात अलग थी… ख़तम कहानी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

फिल्म के छोटे से टीजर की शुरुआत में एक दीवार दिखाई जाती है और उसमें कुछ अलग-अलग चीजें लिखी हुई हैं. इसके साथ ही फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के नाम भी लिखे हैं. फिर लिखकर आता है 'एक था राजा, एक थी रानी, जात थी अलग, खत्म कहानी.' इसके बाद सिद्धांत और तृप्ति के फेस को दिखाया जाता है. बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'जो सपना तुम देख रही हो विधि उसकी हकीकत में कोई जगह नहीं है.' तभी एक लड़की की आवाज आती है और वो कहती है, 'तो फिर ये भी बता दो निलेश...इन फीलिंग्स का क्या करूं मैं.' 

बता दे कि धड़क एक लव स्टोरी थी जिसमें दो प्यार करने वालों की जाति अलग थी जिसके वजह से वो मिल नहीं पाए थे. ऐसे में धड़क 2 का टीजर भी ऐसी ही एक प्यारी मगर अधूरी लव-स्टोरी पर आधारित होने की ओर इशारा करती है. हालांकि फिल्म कैसी होगी ये तो आपको 22 नवंबर 2024 को पता चल जाएगा.

बता दे कि फिल्म का निर्देशन साजिया इकबाल करेंगी. धड़क 2 फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

'Dhadak 2' Movie OTT Release Date & Platform Update:

फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  वहीं जो फिल्म को ओटीटी पर देखने के शौंकीन है वो इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार करेंगे और इसके बारे में जानना चाहेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि धड़क 2  किस ओटीटी प्लेफॉर्म पर कब रिलीज होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म धड़क 2 के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स इंडिया ने  इसके लिए  भारी रकम खर्च की है।  ऐसे में यह तय की फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.  हालांकि, स्ट्रीमिंग की आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. 

(For more news apart From 'Dhadak 2' Movie OTT Release Date & Platform Update News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)


 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

बादलों ने कुर्सी के लिए अकाल तख्त के मान को ठेस पहुंचाई - Malwinder Mali | Interview

07 Apr 2025 5:29 PM

Police को देख 50 मीटर दूर से ही भागने लगी नशे के साथ पकड़ी गई महिला हवलदार

07 Apr 2025 5:20 PM

चिट्टे के साथ पकड़ी गई महिला कोर्ट में पेश, पुलिस ने रिमांड पर लिया, क्या होगी बुलडोजर कार्रवाई?

06 Apr 2025 6:18 PM

आमरण अनशन समाप्त करने के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, हमारी किसी संगठन से कोई लड़ाई नहीं है

06 Apr 2025 6:14 PM

बठिंडा में बर्खास्त महिला कांस्टेबल का मामला, महिला कांस्टेबल की 2 दिन की रिमांड खत्म

06 Apr 2025 6:08 PM

चिट्टे के साथ पकड़ी गई बर्खास्त महिला कांस्टेबल मामले में बड़ा अपडेट, देखें Live

05 Apr 2025 5:09 PM