Dadasaheb Phalke Awards: इवेंट के दौरान दोनों एक्ट्रेसेस खुलकर एक-दूसरे से मिलीं।
मुम्बई : 70 के दशक से लोगों के दिलों पर राज करनेवाली रेखा आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों को हैरान कर देती है। साड़ी, बिंदी, गजरा और गहनों से सजी रेखा की फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. और एक बार फिर रेखा ने सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर चर्चा में है। दरहसल हालही में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2023) में रेखा को उनके 'फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान' के लिए एक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान भी उनका लुक खूब पसंद किया गया। आलिया भट्ट भी इवेंट में पहुंची थी। इसमें खास बात यह है कि इस दौरान आलिया भी साड़ी में दिखी। इवेंट में आलिया और रेखा के बीच एक प्यारी सी बॉन्डिंग देखने को मिली। फैंस ने दोनों को साथ में काफी पसंद भी किया।
आलिया भट्ट ने इवेंट के लिए व्हाइट बॉर्डर साड़ी पहनी थी. यह इंडियन लुक आलिया की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा था. वहीं, रेखा गोल्डन साड़ी पहनी थी, जिसके साथ पोटली कैरी की थी. इवेंट के दौरान दोनों एक्ट्रेसेस खुलकर एक-दूसरे से मिलीं। इस दौरान रेखा ने आलिया को गजरा भेंट किया. बता दें कि रेखा को गजरा बहुत पसंद है और वे हमेशा साड़ी के साथ गजरा लगाती हैं. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इवेंट में बी टाउन के कई बड़े स्टार भी नजर आए। सभी हमेशा की ही तरह काफी खूबसूरत और स्टाइलिस लग रहे थे।