बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे अर्से से एक दूसरे के साथ हैं. दोनों पब्लिकली साथ घूमते दिखते हैं.
Mumbai : मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बी टाउन का एक ऐसा कपल है जिस पर फैंस की नजर हमेशा रहती है। दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर नजर आते है और हमेशा ही दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते है. फैंस के बीच दोनों की शादी को लेकर भी अफवाहें उड़ती रहती है। इनके चाहने वाले भी यह चाहते है कि दोनों अपने रिश्ते को नाम दें और शादी के बंधन में बांध जाए।
अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर दोनों की सगाई को लेकर चर्चा हो रही है। दरहसल एक ट्रेड एक्सपर्ट की ओर से दोनों की सगाई को लेकर एक ट्वीट किया गया है, जिसके बाद से ही यह खबर आग की तरह फैल गई है।
बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे अर्से से एक दूसरे के साथ हैं. दोनों पब्लिकली साथ घूमते दिखते हैं.
ट्रेड एक्सपर्ट उमैर संधू ने ट्विटर अकाउंट पर एक एक ट्वीट की है, जिसे लेकर सोशल मीडिया काफी चर्चा हो रही है. उमैर ने मलाइका और अर्जुन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है , ‘Breaking news: #MalaikaArora & #Arjun Kapoor will get engaged next week in Paris!!! उमैर के इस ट्वीट के बाद से एक बार फिर इस कपल की शादी की चर्चा ने जोर पकड़ ली है.
Breaking news: #MalaikaArora & #ArjunKapoor will get engaged next week in Paris !!! pic.twitter.com/jBOY0bJ0OA
— Umair Sandhu (@UmairSandu) February 20, 2023
बताया जा रहा है कि पेरिस में सगाई के फंक्शन होंगे जिसमें कुछ खास लोग शामिल होंगे . वहीं, यह भी चर्चा है कि मार्च में यह कपल शादी की भी प्लानिंग कर रहा है.