'बिग बॉस' किंग शिव ठाकरे बन गए हैं और इसका सारा श्रेय शालीन भनोट को जाता है।
'बिग बॉस 16' को अपना नया राजा मिल गया है। बीते हफ्ते साजिद खान घर के राजा बने थे और तब उन्हें कई तरह की पावर भी मिली थीं और अब 'बिग बॉस' के घर की सारी सत्ता शिव ठाकरे के हाथ में आ गई है। इस हफ्ते 'बिग बॉस' हाउस के किंग शिव ठाकरे बन गए हैं और शिव को राजा की गद्दी पर बैठाने का सारा श्रेय शालीन भनोट को जाता है।
हालांकि, राजा बनने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को 'बिग बॉस' की तरफ से एक टास्क दिया गया, जिसमें राजा बनने की रेस में खड़े शिव, निमृत और अब्दु को घरवाले अपने इशारे में नचाते नजर आए।
तीन कंटेस्टेंट्स के बीच हुआ टास्क:
दरअसल, 'बिग बॉस' ने टास्क में शिव, निमृत और अब्दु को बाकी घरवालों के हाथ की कठपुतली बनाया था। यानी घरवाले एक-एक करके इन तीनों कंटेस्टेंट्स को अपनी उंगलियों पर नचा सकते थे और यह सब तीन राउंड में हुआ था।
इस टास्क का संचालक साजिद खान को बनाया गया था। सबसे पहले नंबर निमृत का आया और उनके सामने प्रियंका चौधरी को खड़ा किया गया। प्रियंका ने निमृत को सौ पुश अप्स करने के लिए कहा। लेकिन निमृत इस टास्क को ठीक से नहीं कर पाईं और वह बाहर हो गईं।
आपसी सहमति से बने राजा:
इसके बाद नंबर शिव ठाकरे का आया और उनके सामने मैदान में अर्चना गौतम उतरीं। हालांकि, शिव ने अर्चना गौतम के दिए हर चैलेंज को पूरा किया और वह टास्क में आगे बढ़ गए। वहीं, आखिर में अब्दु को अपने इशारे पर नचाने के लिए अंकित गुप्ता आए थे। लेकिन उन्होंने खुद ही यह टास्क बीच में छोड़ दिया, जिसके बाद टीना, सौंदर्य और शालीन भनोट की आपसी सहमति से शिव ठाकरे को राजा बनाया गया।
'बिग बॉस' के पुराने कई सीजन में इस तरह के टास्क हो चुके हैं, जिसमें किसी एक कंटेस्टेंट को घर के बाकी दूसरी कंटेस्टेंट की हर बात माननी होती थी। उस दौरान शो को मजेदार बनाने और टास्क को पूरा करने के लिए सभी सेलेब्स हर मुमकिन कोशिश करते थे। लेकिन इस बार ऐसा होता नहीं दिखा।