फिल्म की कहानी की करे तो फिल्म की कहानी बीना नायक की चर्चित किताब 'स्टारफिश पिकल' पर बेस्ड है।
'Starfish' OTT release : अपनी फिटनेश के लिए जाने जानेवाले बॉलीवुड स्टार मिलिंद सोमन इन दिनों अपनी अपकमिंगग फिल्म 'स्टारफिश' के लिए सुर्खियों में हैं. बीते दिन रीलिज हुए फिल्म के ट्रेलर ने सभी को सभी को एक्साइटमेंट में डाल दिया है. फिल्म में मिलिंद सोमन के साथ बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस खुशाली कुमार भी नजर आने वाली है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म भी अब सिनेमाघर में दस्तक देने को तैयार है.
फिल्म की कहानी
बात अगर फिल्म की कहानी की करे तो फिल्म की कहानी बीना नायक की चर्चित किताब 'स्टारफिश पिकल' पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी एक कुशल गोताखोर तारा सलगांवकर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. तारा एक मजबूत लड़की पर वह अपने आस पास के लोगों के लिए एक रहस्य की तरह है. तारा का एक बुरा अतीत है जिससे वो लड़ती है. तारा की जिंदगी तब बदलती है जब वो एक ट्रान्स पार्टी में गुरूजी से मिलने जाती है। यह मुलाकात उसके जीवन में बुरा दौर लेकर आता है. स्टारफिश एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म होने वाली है.
सलमान खान की इस फिल्म से होगा क्लैस
बता दें कि फिल्म का निर्देशन अखिलेश जायसवाल ने किया है. फिल्म में खुशाली, मिलिंद सोमन के अलावा तुषार खन्ना और एहान भट्ट भी अहम भुमिका में नजर आएंगे। बात अगर फिल्म की रिलीज की करें तो यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. जहां इसका सामना सलमान खान की फिल्म 'फर्रे' से होगा। फिल्म के जरिए सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है.
'स्टारफिश' OTT रिलीज
बता दें कि फिल्म 24 को सिनेमाघरों में रिलीज होने का साथ ही कुछ दिनों OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। मिली जानकारी के अनुसार यह फिल्म जल्द OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर किस तारीख को रिलीज होगी अभी इसकी जानकारी सामने नही आई है. जैसे ही इसकी जानकारी सामने आएगी हम आपको बता देंगे।