फैंस ने ये तक कहा कि विक्की की जगह अंकिता को शो से एविक्ट होना चाहिए था अगर अंकिता शो जितती है तो हम कभी बिग बॉस नहीं देखेंगे...
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17, 28 जनवरी को अपना विनर घोषित करेगा. शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट भी मिल चुके हैं. 5 कंटेस्टेंट्स में मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी है. 23 जनवरी को दिखाए गए एपिसोड में विक्की जैन को बिग बॉस ने घर से बेघर कर दिया. फिनाले के इतने करीब आकर वो शो से एविक्ट हो गए. वहीं अब विक्की के एविक्शन पर फैंस का गुस्सा फूटा है. उन्होंने इसका जिम्मेदार उनकी ही बीवी अंकिता को बताया है.
फैंस ने ये तक कहा कि विक्की की जगह अंकिता को शो से एविक्ट होना चाहिए था अगर अंकिता शो जितती है तो हम कभी बिग बॉस नहीं देखेंगे साथ ही अंकिता के व्यवहार को लेकर फैंस ने खूब झाड़ भी लगाई.
बता दें कि फैंस का कहना है कि अंकिता शो में फेक दिखीं है. अंकिता अक्सर सुशांत की बातें करती है पर विक्की ने कभी भी उसे रोका नहीं. वह अंकिता को हर बात के लिए खुली छूट देता है. पर अंकिता अक्सर विक्की को घर में किसी और से बातें करते देख उसे डांट लगा देती है. वहींं मन्नारा के प्रति अंकिता के रवैये को भी फैंस ने गलत बताया.
नीचे देखें फैंस के रिएक्शन...