फिल्म कमाई के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है.
Stree 2 : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म के सारे शो हाउसफुल है. दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में ही नहीं बल्कि छोटे शहरों और कस्बों में भी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म के लिए भारी भीड़ जुट रही है.
ऐसे में फिल्म कमाई के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. फिल्म ने रिलीजे के दिन ही जोरदार कमाई करते हुए 51.8 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म अबतक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 327 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है। वैसे तो बॉलीवुड में कई फिल्मों ने 300 करोड़ कास आकड़ा पार किया है. पर स्त्री 2 के लिए ये बड़ी बात है.
फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ऐसा लगता है कि फिल्म शनिवार को टॉप 10 ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्मों के लिस्ट में शामिल हो जाएगी. बता दे कि फिलहाल 10वें स्थान पर सलमान खान की टाइगर जिंदा है मौजूद है. टाइगर जिंदा है ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 339.16 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इसे पीछे छोड़ने के लिए स्त्री को लगभग 13 करोड़ चाहिए, जो आज मिल जाएगा।
पीके और संजू जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. वहीं अब स्त्री 2 इनके रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है. दूसरे वीकेंड के खत्म होते-होते स्त्री 2 पीके और संजू के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आमिर खान की पीके ने 340.80 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि रणबीर कपूर की संजू ने 342.53 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। जाहिर है कि दूसरे वीकेंड बाद स्त्री 2 आठवीं सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी होगा।
वहीं अगर स्त्री 2 को All Time Highest Grosser फिल्म बनना है तो इसे सात फिल्मों को पीछे छोड़ना होगा। ये फिल्में हैं-
दंगल- 387.38 करोड़, केजीएफ चैप्टर 2- 434.70 करोड़, बाहुबली 2 द कन्क्लूजन- 510.99 करोड़, गदर 2- 525.45 करोड़
पठान- 543.05 करोड़, एनिमल- 556.36 करोड़, जवान- 643.87 करोड़.
(For more news apart from Stree 2 ready to join All Time TOP 10 Movies!, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)