इवेंट में वो काफी बोल्ड ड्रेस में नजर आई और तबसे उनका सुपर-हॉट लुक से इंटरनेट पर छाया हुआ है.
Alia Bhatt latest Oops moment : आलिया भट्ट बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रीयों में से एक है. स्टार किड होने के बाबजूद आलिया ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. वो जब भी कोई किरदार निभाती है तो लोग उसकी सराहना करते है. आलिया ना सिर्फ एक्टिंग के मेमले में बल्कि खूबसूरती और स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं है. आलिया भट्ट जब भी किसी इंवेंट में आती है तो लोग अक्सर उसके लुक की तारीफ करते नहीं थकते।
हाल में ही में आलिया एक इंवेट में स्पॉट की गई. यहां एक्ट्रेस के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरहसल, आलिया मुंबई में आयोजित जीक्यू मेन ऑफ द ईयर इवेंट में शामिल हुई थी। इस इवेंट में वो काफी बोल्ड ड्रेस में नजर आई और तबसे उनका सुपर-हॉट लुक से इंटरनेट पर छाया हुआ है.
आलिया के साथ हुआ उप्स मोमेंट
कल से ही अपने स्टनिंग लुक के कारण ट्रेंड में चल रही आलिया भट्ट के लिए उस वक्त उप्स मोमेंट आ गया जब एक एंकर ने एक्ट्रेस पर मजाकिया तंज कसा।सामने आई एक वीडियों में आलिया एक एंकर से बात करती और उसके सवालों के जबाब देती नजर आ रही है. वहीं एंकर ने आलिया के साथ जो किया उससे आलिया उप्स मोमेंट का शिकार हो गई. एंकर यहां रनबीर की बात कर रही थी कि वो बहुत बड़ी फैन है पर आलिया को लगता है कि वो उसकी बात कर रही है और वो एंकर को धन्यवाद कहती है पर एंकर कहती है कि वो रनबीर की फैन है. आलिया को लगा कि वो वह उसके बारे में बात कर रही है. यहां आलिया के लिए काफी अजीब सा माहौल बन गया था.
वीडियों में दिख रहा है कि एंकर आलिया के पास आती है और कहने लगती है कि मैं बहुत-बहुत बड़ी फैन हुं आलिया... जिसपर आलिया कहती है यह थैंक यू, ये बहुत अच्छा है. पर एंकर आगे कह देती है कि मैं फैंन हुं रनबीर की. जिसके बाद आलिया थोड़ा अजीब महसूस करने लगती है पर वो इसे भी अच्छा कहती है.
फिर एंकर आलिया को मां बनने पर बधाई देती है जिस पर आलिया थैंक यू कहती है और फिर एंकर कहती है कि वो भी मां है जिस पर आलिया उसे बधाई देने लगती है पर एंकर फिर बोलती है मैं दो बिल्लियों की मां हुं. जिस पर आलिया फिर उप्स मोमेंट का शिकार होती है और अजीब महसूस करने लगती है. पर आलिया अजीब पल के बावजूद एंकर के सभी सवालों का खुशी-खुशी जवाब देती है। आलिया भट्ट ने उस स्थिति को काफी चतुराई से संभालती है.
अगर बात आलिया के वर्क फ्रंट की करे तो आलिया आखरी बार रनवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थीं. वो हालही में कॉफा विथ करण मे भी करीना कपूर के साथ दिखाई दी थी. बता दें कि आलिया के इसी साल फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.