Alia Bhatt Oops moment : इंवेंट के दौरान आलिया भट्ट के साथ हुआ उप्स मोमेंट, जानिए क्या हुआ

खबरे |

खबरे |

Alia Bhatt Oops moment : इंवेंट के दौरान आलिया भट्ट के साथ हुआ उप्स मोमेंट, जानिए क्या हुआ
Published : Nov 24, 2023, 2:50 pm IST
Updated : Nov 24, 2023, 2:50 pm IST
SHARE ARTICLE
Alia Bhatt latest Oops moment
Alia Bhatt latest Oops moment

इवेंट में वो काफी बोल्ड ड्रेस में नजर आई और तबसे उनका सुपर-हॉट लुक से इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

Alia Bhatt latest Oops moment  : आलिया भट्ट बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रीयों में से एक है. स्टार किड होने के बाबजूद आलिया ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. वो जब भी कोई किरदार निभाती है तो लोग उसकी सराहना करते है. आलिया ना सिर्फ एक्टिंग के मेमले में बल्कि खूबसूरती और स्टाइल के मामले में भी किसी से कम नहीं है.  आलिया भट्ट जब भी किसी इंवेंट में आती है तो लोग अक्सर उसके लुक की तारीफ करते नहीं थकते। 

हाल में ही में आलिया एक इंवेट में स्पॉट की गई. यहां एक्ट्रेस के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरहसल, आलिया मुंबई में आयोजित जीक्यू मेन ऑफ द ईयर इवेंट में शामिल हुई थी। इस इवेंट में वो काफी बोल्ड ड्रेस में नजर आई और तबसे उनका सुपर-हॉट लुक से इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

आलिया के साथ हुआ उप्स मोमेंट 

कल से ही अपने स्टनिंग लुक के कारण ट्रेंड में चल रही आलिया भट्ट के लिए उस वक्त उप्स मोमेंट आ गया जब एक एंकर ने एक्ट्रेस पर मजाकिया तंज कसा।सामने आई एक वीडियों में आलिया एक एंकर से बात करती और उसके सवालों के जबाब देती नजर आ रही है.  वहीं एंकर ने आलिया के साथ जो किया उससे आलिया उप्स मोमेंट का शिकार हो गई. एंकर यहां रनबीर की बात कर रही थी कि वो बहुत बड़ी फैन है पर आलिया को लगता है कि वो उसकी बात कर रही है और वो एंकर को  धन्यवाद कहती है पर एंकर कहती है कि वो रनबीर की फैन है. आलिया को लगा कि वो वह उसके बारे में बात कर रही है. यहां आलिया के लिए काफी अजीब सा माहौल बन गया था. 

 वीडियों में दिख रहा है कि एंकर आलिया के पास आती है और कहने लगती है कि मैं बहुत-बहुत बड़ी फैन हुं आलिया... जिसपर आलिया कहती है यह थैंक यू, ये बहुत अच्छा है.  पर एंकर आगे कह देती है कि मैं फैंन हुं रनबीर की. जिसके बाद आलिया थोड़ा अजीब महसूस करने लगती है पर वो इसे भी अच्छा कहती है. 

फिर एंकर आलिया को मां बनने पर बधाई देती है जिस पर आलिया थैंक यू कहती है और फिर एंकर कहती है कि वो भी मां है जिस पर आलिया उसे बधाई देने लगती है पर एंकर फिर बोलती है मैं दो बिल्लियों की मां हुं. जिस पर आलिया फिर उप्स मोमेंट का शिकार होती है और अजीब महसूस करने लगती है. पर आलिया अजीब पल के बावजूद एंकर के सभी सवालों का खुशी-खुशी जवाब देती है। आलिया भट्ट ने उस स्थिति को काफी चतुराई से संभालती है.

अगर बात आलिया के वर्क फ्रंट की करे तो आलिया आखरी बार रनवीर सिंह के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थीं. वो हालही में कॉफा विथ करण मे भी करीना कपूर के साथ दिखाई दी थी.  बता दें कि आलिया के इसी साल  फिल्म  'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Ludhiana ਚ ਪਰਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਗੁੰਡਾਗਰਦੀ,ਪਰਵਾਸੀਆਂ ਨੇ ਪੰਜਾਬੀ ਦੇ ਘਰ ਤੇ ਚਲਾਏ ਇੱਟਾਂ ਰੋੜੇ, Video Viral

23 Dec 2024 5:49 PM

ਮਿੰਟੋ ਮਿੰਟੀ ਸਸਪੈਂਡ ਕਰਨ ਦੇ ਦਿੱਤੇ ਹੁਕਮ, Haryana ਦੇ Minister Anil Vij ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਸਾਹਮਣੇ ਝਾੜਿਆ ਪੁਲਿਸ ਵਾਲ਼ਾ

23 Dec 2024 5:48 PM

ਕੀ ਕਹਿ ਕੇ ਘਰੋ ਗਿਆ ਸੀ ਕਲਾਨੌਰ ਦਾ Gurvinder Singh?UP Pilibhit Encounter ਚ Gangster ਦਾ Family Statement

23 Dec 2024 5:46 PM

ਕਿਹੜਾ ਕਾਨੂੰਨ ਬਣਨ ਨਾਲ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਹੋ ਸਕਦਾ ਹੈ ਲਾਭ ? Kisan leader Rakesh ਟਿਕੈਟ ਹੋ ਗਏ Live

20 Dec 2024 5:53 PM

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM