फिल्म एक देशभक्ति आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म भारतीय वायुसेना के बलिदान और उनकी देशभक्ति को श्रद्धांजलि देती है.
Is Fighter Movie Based on True Real Story? : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' लंबे इंतजार के बाद आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को फैंस से काफी प्यार मिलता दिख रहा है. क्रिटिकेस ने भी फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू दिए है. फिल्म में कलाकारों के परफॉर्मेंस की तारीफ की जा रही है.
बता दें कि फिल्म को फिल्म पठान फेंम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म एक देशभक्ति आधारित एक्शन ड्रामा फिल्म है. फिल्म भारतीय वायुसेना के बलिदान और उनकी देशभक्ति को श्रद्धांजलि देती है. फिल्म बहादुर भारतीय वायु सेना के साहस और वीरता को दर्शाता है।
वहीं अब लोगों के मन में फिल्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. कई लोग यह भी जानना चाहते है कि फिल्म किसी सच्ची कहानी को तो नहीं दिखाती? फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोग इस सवाल का जबाब ढ़ूंढ़ रहे हैं . तो चलिए जानते हैं कि फिल्म सच्ची कहानी को दिखती है या नहीं.
क्या सच्ची कहानी को दिखाती है फिल्म? (Is Fighter Movie Based on True Real Story? )
जैसा कि फिल्म भारतीय वायु सेना को उनके बलिदान और उनकी देशभक्ति के लिए श्रद्धांजलि दे रही है. फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज किया गया है. तो ऐसा लग रहा कि फिल्म का प्लॉट सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. वहीं फिल्म के निर्माताओं ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि फिल्म वास्तविक कहानी पर आधारित है या नहीं.
हालाँकि, फिल्म में 2019 पुलवामा हमले, 2019 बालाकोट हवाई हमले और 2019 भारत-पाकिस्तान सीमा झड़पों का संदर्भ है। तो प्रशंसकों का मानना है कि 'फाइटर' सच्ची घटनाओं पर आधारित हो सकती है। फिल्म में भारतीय टॉप IAF टीम को भी दिखाया गया है जो दुशमनों का सामना करने के लिए एक साथ आई है .
फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के आलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे अभिनेता भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
(For More News Apart from 'Is Fighter Movie Based on True Real Story?, Stay Tuned to Rozana Spokesman Hindi)