‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे।
मुंबई : बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर कहे जाने वाले करण जौहर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होनें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का फर्स्ट लुक आखिरकार आउट कर दिया है.
फर्स्ट लुक पोस्टर को देखते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है. बता दें कि गली बॉय की जबरदस्त सफलता के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट एक सात नजर आने वाले है. खास बात तो ये है कि इस फिल्म को खुद करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने आखिरी बार 2016 में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया था.
.
करण ने ट्विटर पर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का पोस्टर साझा किया। साथ ही इसमें बताया गया, ‘‘ धर्मा के सिनेमाई ब्रह्मांड की नई जोड़ी से मिलिए..रॉकी और रानी। इन दोनों की प्रेम कहानी इनके परिवार के बिना अधूरी है। उनके परिवार से मिलने के लिए हमारे साथ बने रहिए। ’’
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे। करण ने किरदारों के अलग-अलग पोस्टर भी जारी किए।
रॉकी का पोस्टर जारी करते हुए करण ने लिखा, ‘‘ यारों का यार..‘रॉकिंग’ अवतार में और इस प्रेम कहानी का दिलदार... मिलिए रॉकी से।’’ वहीं रानी का पोस्टर साझा करते हुए करण ने लिखा, ‘‘ दिलों को धड़काने आ रही है..... इस प्रेम कहानी की रानी।’’ इशिता मोइत्रा, शशांक खेतानऔर सुमित रॉय ने फिल्म की कहानी लिखी है। यह 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।