गुरूवार को गोखले के परिवार के सदस्यों एवं अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा था कि वह गंभीर हालत में हैं और इलाज का उन पर असर नजर नहीं आ रहा है।
पुणे : वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। यहां जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, उसके अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अभिनेता गोखले (77) का यहां दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में कई स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर इलाज चल रहा है
अस्पताल के प्रवक्ता शिरीष यादकिकर ने कहा, ‘‘ गोखले के स्वास्थ्य में धीमा लेकिन सुधार नजर आ रहा है। वह अपनी आंखें खोल रहे हैं और उनके हाथ-पैरों में हलचल है। संभवत: अगले 48 घंटे तक उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि उनका रक्तचाप एवं हृदय की धड़कन ठीक हैं।
थियेटर, टेलीविजन और फिल्मों में समान रूप से काम करने वाले गोखले अमिताभ बच्चन अभिनीत “अग्निपथ” (1990), ‘‘हम दिल दे चुके सनम’’ (1999), “भूल भुलैया” (2007), “नटसम्राट” (2015) और “मिशन मंगल” (2019) सहित कई मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी हाल में रिलीज मराठी फिल्म “गोदावरी” है।
गुरूवार को गोखले के परिवार के सदस्यों एवं अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा था कि वह गंभीर हालत में हैं और इलाज का उन पर असर नजर नहीं आ रहा है।