Randeep Hooda Wedding :10 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग शादी करने जा रहे हैं रणदीप हुड्डा, खास अंदाज में बताई वेडिंग डेट

खबरे |

खबरे |

Randeep Hooda Wedding :10 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग शादी करने जा रहे हैं रणदीप हुड्डा, खास अंदाज में बताई वेडिंग डेट
Published : Nov 25, 2023, 5:27 pm IST
Updated : Nov 25, 2023, 7:00 pm IST
SHARE ARTICLE
Randeep Hooda is going to marry his girlfriend who is 10 years younger than him
Randeep Hooda is going to marry his girlfriend who is 10 years younger than him

अपने पोस्ट में एक्टर ने शादी की तारीख से लेकर वेडिंग वेन्यू और रिसेप्शन तक की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है.

Randeep Hooda Wedding : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा शादी के बंंधन में बंधने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी वेडिंग डेट भी अनाउंस कर दी है. रणदीप हुड्डा 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ सात फेरे लेंगे। शादी मनीपुर में होगी। बता दें कि एक्टर नें बड़े ही खास अंदाज में अपनी शादी के बारे में फैंस को बताया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारी पोस्ट डाली है. 

पोस्ट में बताया खुद को माहाभारत का अर्जुन

अपने पोस्ट में एक्टर ने शादी की तारीख से लेकर वेडिंग वेन्यू और रिसेप्शन तक की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की है. रणदीप ने अपने पोस्ट में लिखा है कि जिस तरह माहाभारत में अर्जुन ने मणिपुरी वॉरियर प्रिंसेस चित्रांगदा से शादी की थी। हम भी उसी तरह अपने परिवार के आशीर्वाद से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मैं आप सबको यह बताते हुए काफी खशी महसुस कर रहे हूं कि 29 नवंबर 2023 को में  मणिपुर के इम्फाल शादी  करने जा रहा हुं. जिसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा। हमें आपका आशीर्वाद चाहिए।

 

 

खबरों के मुताबिक शादी की रश्में  29 नवंबर दोपहर से शुरू होगी और फिर रात तक चलेगी। शादी में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम मणिपुर की परंपरा के मुताबिक मणिपुरी पोशाक पहनेंगे। मणिपुर के लोकगीतों की धून में दोनों की शादी होगी और फिर मुंबई में दोनों की रिसेप्शन पार्टी होगी। खबरें की माने तो रिसेप्शन में बॉलीवूड के कई बड़े चेहरे  शामिल हो सकते हैं. 

रणदीप से 10 साल छोटी है लिन, ऐसे सामने आई थी दोनों के साथ में होने की बात

अगर बात रणदीप हुड्डा की होनेवाली पत्नी की करें तो लिन लैशराम भी एक एक्टर है और उन्होंने कई बड़ी बॉलीवूड फिल्मों में काम किया है. लिन नें शाहरुख खान की मूवी ओम शांति ओम  से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने मैरी कॉम और रंगून जैसी फिल्मों में भी काम किया। हालही लिन करीना कपूर की फिल्म जाने जां में भी अहम रोल में नजर आई थी. 

वहीं अगर बात लिन और रणदीप के रिश्ते की करें तो दोनों तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लिन, रणदीप से 10 साल छोटी है. रणदीप की उम्र 47 साल है जबकि लिन 37 साल की है. दोनों की साथ में होने की खबरें तब उड़ी जब दोनों को एक साथ दिवाली मनातो देखा गया था. दोनों कई वेकेशन पर भी साथ नजर आ चुके हैं. 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM