सोशल मीडिया पर राहा की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग राहा की क्यूटनेस पर अपना दिल हार रहे हैं.
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Finally Reveal Daughter Raha Kapoor Face : साल 2022 में बॉलीवूड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से शादी की और साल के अंत तक उन्होंने प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया। जिसका नाम उन्होंने राहा रखा. दोनों के फैंस तबसे ही राहा का दीदार करना चाहते थे. तो अब सभी का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि कपल ने अपनी लिटिल प्रिसेस राहा की पहली झलक दिखा दे दी है. रणबीर और आलिया ने पहली बार राहा को मीडिया के सामने लाया है.
सोशल मीडिया पर राहा की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग राहा की क्यूटनेस पर अपना दिल हार रहे हैं. राहा इस दौरान अपने पापा रणबीर की गोदी में थी और मां आलिया की नजरें भी राहा पर ही थी.
पापा की गोद में राहा...
ये भी पढें: Bank Holiday 2024 : साल 2024 में करीब 3 महीने तक बंद रहेंगे बैंक, जानें किस महीनें में हौगी कितनी छुट्टी
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
बता दें आज पुरा देश क्रिसमस मना रहा है. वहीं कपूर परिवार भी इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. इस दौरान जब आलिया और रणबीर पुरे परिवार के साथ क्रिसमस लंच पर थे तो आलिया और रणबीर ने बेटी राहा के साथ मीडिया के सामने पोज दिए. दोनों ने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा पुरू दुनिया को दिखाया। राहा रणबीर की गोद में थी. फैंस ने जब राहा को देखा तो देखते ही रह गए. वहीं अब सभी राहा की क्यूटनेस की तारीफ करते थक नहीं रहे है.
फैंस बोलें ये तो दादा पर गई है
राहा इस दौरान पाउडर पिंक और व्हाइट फ्रॉक में थी और दो प्यारी सी चोटी भी बनाई हुई थी जो उस पर काफी क्यूट लग रहा था. पापा की गोद में राहा काफी खूश नजर आ रही थी और वो इतने सारे लोगों को देखकर भी डरी नहीं और वो मुस्का ही रही थी. इस दौरान सभी का ध्यान राहा की भूरी आंखों पर गई। फिर क्या लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा ये तो पूरी तरह से कपूर खानदान पर गई है. दूसरे ने लिखा- कितनी प्यारी है राहा। कई राहा को आलिया के जैसे बोल रहे हैं तो कई कह रहे हैं कि राहा अपने दादा ऋषि कपूर पर गए है.
(For more news apart from Ranbir Kapoor Alia Bhatt Finally Reveal Daughter Raha Kapoor FaceNews in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)