बता दें कि फिल्म को अली अब्बास जफर ने बनाया है . फिल्म अप्रैल 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Bade Miyan Chote Miyan Trailer Release Today News In Hindi: बॉलीवूड की मोस्ट अवेटेड फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2 ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ नजर आनेवाले हैं ऐसे में उनके फैंस इस फिल्म का लंबें समय से बेसब्री से इंताजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में दोनों ही स्टार अपनी पूरी एनर्जी दिखाते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दोनों ही एक्शन अवतार में हैं.
बता दें कि फिल्म को अली अब्बास जफर ने बनाया है . फिल्म अप्रैल 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं बात अगर ट्रेलर की करे तो धुआंधार एक्शन सीन देखने को मिल रहा है. वहीं अक्षय और टाइगर साथ में लोगों को इंप्रेस कर रही है. तो अब देखना होगा कि फिल्म लोगों को इंप्रेस कर पाती है नहीं हैं.
गौरतलब है कि फिल्म अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) से लिया गया है, लेकिना बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी बहुत अगल होने वाली है. बता दें कि बड़े मियां छोटे मियां में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने लोगों का लोगों का दिल जीत लिया था. फिल्म को आज भी लोग प्यार देते हैं, ऐसे में देखना होगा कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लोगों का दिल जीत पाते है या नहीं.
फिल्म की स्टारकास्ट
बात अगर 'बड़े मियां छोटे मियां' में अन्य स्टारकास्ट की करें तो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा इसमें पृथ्वीराज सुकुमार, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषि छिल्लर, अलाया एफ जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं . फिल्म की रिलीज डेट की बात करे तो फिल्म 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
(For more news apart from Bade Miyan Chote Miyan Trailer Release Today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)