आज दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म की निर्माता Rhea Kapoor, करीना कपूर और कृति सेनन के साथ लाइव किया
Diljit Dosanjh Live on Instagram News: CREW फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है। बता दें कि तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की तिकड़ी को एक साथ लाकर, इस फिल्म में खूब सारा गलैमर एक साथ नजर आएग। बता दें कि 3 दिन बाद यानी 29 मार्च को ये फिल्म वैश्विक रिलीज होगी। 2 घंटे, 3 मिनट और 32 सेकंड की ये फिल्म जानकारी के मुताबिक भारत में लगभग 2500 स्क्रीन्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अन्य 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है।
वहीं आज दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म की निर्माता Rhea Kapoor, करीना कपूर और कृति सेनन के साथ लाइव आकर लोगों को इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा प्यार देने की अपील की। बता दें कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ का भी एक गाना है। जिसके गाने के साथ वे इस लाइव के दौरान डांस करते नजर आए।
(For more news apart from Diljit Dosanjh came live on Instagram, was seen promoting CREW news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)