आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी इस पर अपना गुस्सा दिखाती नजर आ रही है.
Alia Bhatt said this to women of country after watching her Deepfake viral video : काफी समय से बॉलीवूड की कई एक्ट्रेसेस डीपफेक तकनीक का शिकार हो रही हैं. जहां उनके चेहरे को किसी और के चेहरे में चिपकाकर उनका अश्लील वीडियो वायरल किया जा रहा है. सबसे पहले इसका शिकार एनिमल एकट्रेस रश्मिका मंदाना हुई जिसके बाद यह सिलसिला बढ़ता गया जिसमें कटरीना और काजोल की भी शामिल है. वहीं अब आलिया भट्ट भी डीपफेक वीडियो का शिकार हुई है. उनका एक अजीब सा वीडियो सामने आया है जिसमें किसी और लड़की के चेहरे पर आलिया का चेहरा लगाया गया है. वीडियो में लड़की अश्लील इशारे करती नजर आ रही है.
वीडियो जब सामने आया तो सभी हैरान रह गए। वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी इस पर अपना गुस्सा दिखाती नजर आ रही है. आलिया ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह इस तरह के हरकत से हैरान है और वह अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रही है. आलिया ने अपने पोस्ट में महिलाओं की लीगल अवेयरनेस को बढ़ाने की बात कही है।
Alia Bhatt ने देश की महिलाओं से कही बड़ी बात
आलिया ने अपने पोस्ट में लिखा- @NCWIndia द्वारा एक अत्यंत आवश्यक पहल ‘महिलाओं की लीगल अवेयरनेस’ यह भारतीय संवैधानिक कानून, प्रजनन अधिकार, सीआरपीसी, यौन अपराध और साइबर अपराधों पर कानूनी ज्ञान के लिए हर महिला के लिए उपयोगी है। एक सुरक्षित और जागरूक समाज के लिए आज ही आंदोलन में शामिल हों! अभी डाउनलोड करें और खुद को सशक्त बनाएं। #HerLegalGuide’। बता दें कि एक्ट्रेस के पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैंस अपना गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं.
A much needed initiative by @NCWIndia – 'Her Legal Guide' It's every woman’s go-to for legal wisdom on Indian constitutional law, reproductive rights, CRPC, sexual offenses, and cyber crimes. Join the movement for a safer, and an informed society today!
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 27, 2023
Download now and empower… pic.twitter.com/8WaYvFZZzt
बता दें कि मॉर्डन Technology अब लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. AI और डीपफेक जैसे तकनीक ने आम से लेकर सेलेब्रिटीज़ के लिए बड़ी परेशानी बन गई है. पहले रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल हुआ जिसे देख सभी हैरान थे और एक्ट्रेस ने इस पर बड़ा कदम उठाने की बात कही थी। फिर कटरीना कैफ और काजोल का वीडियो आया। वहीं अब आलिया भट्ट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आलिया नीले रंग का फ्लोरल कॉर्ड सेट पहने बैठी हुई कैमरे की तरफ अश्लील इशारे कर रही हैं. पर इस वीडियो की सच्चाई यह है कि इसमें आलिया भट्ट की जगह कोई लड़की है जिसका चेहरा हटाकर आलिया का चेहरा लगा दिया गया है, हालांकि वीचियो को ध्यान से और करीब से देखने पर पता लग जाता है कि वीडियो में आलिया भट्ट नहीं हैं। अभिनेत्री का चेहरा किसी और के शरीर पर चिपका दिया गया है
आखिर क्या है Deepfake AI scam?
डीपफेक का जन्म AI की वजह से हुआ है. एआई की डीपफेक तकनीक एक प्रकार का सिंथेटिक मीडिया है। जो एआई का उपयोग कर किसी भी फोटो या वीडियो में किसी भी चेहरे को किसी और व्यक्ति के फोटो और वीडियो से बदल देता है. इतना ही नहीं इसमें आवाज भी पुरी तरह से बदल दिया जाता है. AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी क्षमता की वहज से आम लोग इस तरह के फोटो,वीडियो और ऑडियो की पहचान नहीं कर पाते है. AI इसे पुरी तरह असल दिखाने में माहिर है. आम लोग यह पहचान ही नहीं पाते की यह सच या फेक है और जालसाजों के ट्रेप में फस जाते है.
बता दें कि कुछ समय पहले ही एआई की डीपफेक तकनीक की मदद से एक व्यक्ति से 40000 रुपयं ठग लिए थे. डीपफेक किसी की भी आवाज को हुबहू उतारने में माहिर है.
आजकल सोशल मीडियो पर यह काफी चलन में है. वहीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी इसका शिकार हुई है. AI टूल की मदद से किसी भी आवाज, वीडियो और फोटो को किसी से भी बड़ी आसानी और सफाई से बदला जा रहा है.
इससे कैसे बचा जा सकता है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जब से आया है लोग इसका सही इस्तेमाल कम और गलत इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं. लोग आवाज बदलकर लोगों से पैसै ठग रहे है. वीडियो और फोटो को एडिट कर ब्लैकमेल कर रहे हैं. अगर आप चाहते है कि आपके साथ ऐसा कभी ना हो तो आपको सावधान रहने की जरुरत है. आप अपनी नीजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर करने से बचें। क्योंकि अपराधी इन्हें एआई की डीपफेक तकनीक की मदद से एडिट कर आपकोब्लैकमेल कर सकते है. अपनी पर्सनल जानकारी कम से कम ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।