Animal Movie: प्रमोशन के दौरान मंत्री ने क्रिएट किया कॉन्ट्रोवर्सी, कहा- 'जल्द बॉलीवुड पर राज करेंगे तेलुगु आर्टिस्ट'

खबरे |

खबरे |

Animal Movie: प्रमोशन के दौरान मंत्री ने क्रिएट किया कॉन्ट्रोवर्सी, कहा- 'जल्द बॉलीवुड पर राज करेंगे तेलुगु आर्टिस्ट'
Published : Nov 28, 2023, 12:24 pm IST
Updated : Nov 28, 2023, 7:05 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

सोशल मीडिया पर फैंस मल्ला रेड्‌डी के बातों पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Telangana Minister Malla Reddy Controversial Statement At Animal Pre Release Event : संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vang) के डायरेक्शन में बनी रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' के रिलीज की तारीख अब नजदीक है. फैंस भी फिल्म के रिलीज को लेकर काफी उत्साहित है. वहीं फिल्म के सभी एक्टर फिल्म प्रमोशम में लगे है. इस बीच शुक्रवार को हैदराबाद में ‘एनिमल’ का एक  प्री-रिलीज इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया। इवेंट में फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई। साथ साउथ स्टार महेस बाबू, फिल्ममेकर एसएस राजामौली समेत कई साउथ एक्टर भी इवेंट में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. 

बता दें कि इस इवेंट में पॉलिटिशियन और तेलंगाना के लेबर एंड एंप्लॉयमेंट मिनिस्टर मल्ला रेड्‌डी भी शामिल हु, जिन्होंने साउथ और बॉलीवूड को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिससे अब कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस मल्ला रेड्‌डी के बातों पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

जल्द ही बॉलीवुड-हॉलीवुड पर राज करेंगे तेलुगु आर्टिस्ट' 

दरहसल,इवेंट के दौरान मल्ला रेड्‌डी स्टेज पर आए और रणबीर कपूर से कहने लगे कि रणबीर जी में आपसे एक बात कहना चाहता हुं।  देखिएगा अगले 5 साल में हमारे तेलुगु लोग हिंदुस्तान को, बॉलीवुड और हॉलीवुड को रूल करेंगे। एक सल के बाद हैदराबाद शिप्ट होना पड़ता क्यों बोले तो बोम्बे अब पुराना हो गया।  बैंगलुरू ट्रेफिक जाम हो गया. हिन्हुस्तान में एक ही सिटी है और वो है हैदराबाद। 

 मल्ला रेड्‌डी  ने आगे कहा कि मेरा तेलुगु  वाले बहुत स्मार्ट लोग है. राजामौली, दिल राजू जैसे लोग है. हमारा लोग बॉलीवुड और हॉलीवुड पर रूल करेगा। आपको बता दें कि इवेंट जिस  यूनिवर्सिटी  में हो रह था मल्ला रेड्डी वहां के चेयरमेन है.

मल्ला रेड्डी के कॉन्ट्रोवर्सियल बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. तेलुगु फिल्म फैंस मल्ला रेड्डी के इस बयान पर माफी मांगते नजर आ रहे है. वहीं कई लोग रणबीर कपूर की तारीफ करते नहीं थक रहे है. कई युजर्स का कहना है कि  रणबीर कपूर में काफी  पेशेंस है वो इतना सुनने केबाद भी मुस्कुराते हुए ताली बजाते रहे. 

एक ने लिखा रणबीर कपूर आपको सलाम इतना सुनने के बाद भी इतने पेशेंस के साथ बैठे रहे।’ वहीं एक तेलुगु फैन ने लिख मल्ला रेड्डी के बातों पर ध्यान मत दिजिए हम सभी बॉलीवुड की फिल्मों और वहां के कलाकारों को बहुत पसंद हैं।

1 दिसंबर को रिलीज हो रही है फिल्म

अगर बात फिल्म एनिमल की बात करें तो फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में रणबीर कपूर के आलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना अहम रोल में है. फिल्म साढ़े तीन घंटे की होनेवाली है.फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘A’ रेटिंग दी है. फिल्म की कहानी बाप- बेटे के अनोखे रिश्ते को दिखाती है. फिल्म एक ऐसे बेटे के बारे में है जो अपने पिता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. हालही में रणबीर कपूर ने इस फिल्म को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम का एडल्ट वर्जन बताया था.  

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM