. इस बार एनिमल, 12वीं फेलऔर सैम बहादूर का जलवा देखने को मिला .
Filmfare Awards 2024 Winners list: 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 (Filmfare Awards 2024) इस बार गुजरात में आयोजित किया गया है. जहां फिल्मी सितारों ने अपने ग्लेम लुक से रेड कार्पेट पर चार चांद लगाए. करन जौहर और मनीण पॉल ने हॉस्टिंग संभाली. अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, करिश्मा कपूर, करीना कपूर और 12 वीं फेल के स्टारकास्ट समेत कई बॉलीवूड हस्तियां पहुंची.
कई सेलेब्स के ग्राड परफॉर्मेंस के साथ यहां विनर्स का भी ऐलान किया गया. इस बार एनिमल, 12वीं फेलऔर सैम बहादूर का जलवा देखने को मिला . इन तीनों फिल्मों ने कई अवोर्डस अपने नाम किए. वहीं शाहरुख खान की जवान ने अपना जलवा दिखाया. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एनिमल के लिए रणबीर कपूर ने अपने नाम किए और रॉकी और रानी के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. वहीं बेस्ट फिल्म के लिए कई फिल्मों को नॉमिनेशन में शामिल किया गया, जिसमें एनिमल, 12वीं फेल, पठान, जवान, OMG2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी . तो चलिए आपको बताते है कि इस अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड आखिर किस फिल्म ने अपने नाम की, किसे र लाइफ टाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड मिला, कौन क्रिटिक्स के हिसाब बेस्ट एक्टर रहे , तो विक्की कौशल के सैम बहादूर ने आखिर कितने अवॉर्ड अपने नाम किए.
Filmfare Awards 2024 Winners Full List:-
बेस्ट एक्ट्रेस (फीमेल) -
-आलिया भट्ट (फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी')
बेस्ट एक्टर मेल-
-रणबीर कपूर ( फिल्म 'एनिमल')
बेस्ट फिल्म -
-12वीं फेल'
बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)-
- विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)-
-रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे)
- शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस)
बेस्ट एक्टर इन स्पोर्टिंग रोल-
- विकी कौशल (डंकी)
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल-
- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल-
-आदित्य रावल (फ़राज़)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस-
-अलिजेह अग्निहोत्री (फैरी)
बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड-
-12th फेल
बेस्ट वीएफएक्स-
-रेड चिलीज़ वीएफएक्स (जवान)
बेस्ट स्टोरी-
-OMG 2
बेस्ट एडिटिंग -
-जसकुंवर सिंह कोहली-विधु विनोद चोपड़ा (12th फेल)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-
- डेविड धवन
इन फिल्मों ने भी जीते कई अवॉर्ड्स
बेस्ट एक्शन - फिल्म 'जवान' के लिए स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैकरे, यानिक बेन, केचा खम्फकडी और सुनील रोड्रिग्स
सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर : फिल्म 'एनिमल' के लिए हर्षवर्द्धन रामेश्वर।.
बेस्ट छायांकन - फिल्म 'थ्री ऑफ अस' के लिए अविनाश अरुण धावरे ।.
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन -फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रे।.
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - फिल्म 'सैम बहादुर' के लिए सचिन लवलेकर, दिव्या गंभीर और निधि गंभीर।
बेस्ट साउंड डिजाइन: कुणाल शर्मा (एमपीएसई) (फिल्म 'सैम बहादुर') और सिंक सिनेमा (फि्ल्म 'एनिमल')।
बेस्ट कोरियोग्राफी : फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गीत वॉट झुमका के लिए गणेश आचार्य।
बेस्ट डायलॉग- इशिता मोइत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)