फिल्म "जोरम" 8 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक थ्रिलर फिल्म थी जिसे मनोज बाजपेयी ने अपनी शानदार एक्टिंग से ऊपर उठा दिया.
'Joram' Movie OTT Release Date & Platform Update : बॉलीवूड एक्टर मनोज बाजपेयी हमेशा ही अपने अभिनय से किसी भी छोटी बड़ी फिल्म में जान भर देते हैं. उनकी अभिनय की हमेशा ही तारीफ की जाती है. हाल ही में रिलीज फिल्म 'जोरम' में उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म "जोरम" 8 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक थ्रिलर फिल्म थी जिसे मनोज बाजपेयी ने अपनी शानदार एक्टिंग से ऊपर उठा दिया. फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है.
अगर बात फिल्म की कहानी की करें तो फिल्म एक ऐसे नक्सली की है जो नक्सली गैंग छोड़कर एक आम जीवन जी रहा है. उसका छोटा सा परिवार है जिसमें उसकी पत्ली और एक 3 महीने की छोटी सी बच्ची है. पर उसका बीता कल उसकी जिंदगी में तूफान बनकर लौटता है. यह तूफान उससे उसकी पत्नी को दूर कर देता है. पर अब वो अपनी बच्ची को खोना नहीं चाहता इसलिए वो अपनी 3 महीने की बेटी को लेकर भाग रहा है.
फिल्म में मनोज पाजपेयी ने दसरू नाम के नक्सली का किरदार निभाया है. जो पहले गोली चलाता था वो अब गोलियों से भाग रहा है. फिल्म आपको कैरेक्टर से हमदर्दी रखने पर मजबूर कर देता है.
फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो मनोज बाजपेयी के आलावा जीशान अयूब, तनिष्टा चटर्जी, स्मिता तांबे अहम रोल में है. मनोज बाजपेयी आपको फिल्म को देखने पर मजबूर कर देगा.
'Joram' Movie OTT Release Date & Platform Update
बता दें कि फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज की तारीख और प्लेटफॉर्म का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म मार्च 2024 ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है.
नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, ZEE5 और डिज़नी + हॉटस्टार जैसे दिग्गज डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फिल्म का अधिकार हासिल करने के प्रमुख दावेदार हैं। तो फिल्म के ओटीटी रिलीज की आधिकारिक घोषणा होते ही हम आपको अपडेट कर देंगे. इसके लिए आप हमारे पेज के साथ बने रहे .
(For More News Apart from 'Joram' Movie OTT Release Update News, Stay Tuned to Rozana Spokesman)