आमिर खान ने इस दौरान अपने कई अनुभवों को साझा किया
Aamir Khan On Punjab News In Hindi: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लेटेस्ट एपिसोड में अपने करियर से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं। यह तो सभी जानते हैं कि आमिर ने अपने फिल्मी सफर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो में निभाए गए सबसे अहम किरदार के बारे में बात की है. इस बीच उन्होंने पंजाबियों के विनम्र स्वभाव की सराहना की।
बता दें कि इस दौरान अपने खास पलों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह फिल्म 'दंगल' की शूटिंग के पंजाब गए तो उन्हें पता लगा की पंजाब के लोग कितने अच्छे है और 'सत श्री अकाल' और दोनों हाथों को जोड़ कर किसी का अभिवादन करने में कितनी ताकत है।
'थ्री इडियट्स' में 18 साल के लड़के का किरदार निभाने को लेकर उन्होंने क्या कहा?
आमिर खान ने उम्र का हवाला देकर भगत सिंह का किरदार निभाने से इनकार कर दिया था लेकिन हम जानते हैं कि उन्होंने फिल्म 'थ्री इडियट्स' में 18 साल के लड़के का किरदार निभाया है. उस समय उनकी उम्र 40 से अधिक थी. कपिल के शो पर आमिर खान ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वह यह फिल्म करने ही नहीं जा रहे हैं. उन्होंने सोचा कि लोग हंसेंगे क्योंकि वह 44 साल के थे और उन्हें 18 साल के लड़के का किरदार निभाना था।
Aamir Khan sir ko Bhagat Singh ka wafer Aaya Tha film ka pic.twitter.com/9K99UkIT9V
— Aamir khan (@AamirFan7862) April 28, 2024
खैर इस एपिसोड के बाद आमिर खान की कई तरह की वीडियों वायरल हो रही है। जिसमें सिख लोगों के साथ कई लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे है।
(For more news apart from Aamir Khan praised the people of Punjab News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)