बता दें कि हाल ही में कैटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट को स्पोट किया गया, जहां उनकी लुक ने सबको उनका दिवाना बना दिया
Katrina Kaif News In Hindi: वैसे तो कैटरीना कैफ अक्सर अपने रिलेशनशिप के अलावा अपने पति के साथ कई तरह की खबरों में सभी को अपनी और आकर्षित करती रहती है। ऐसे में एक बार फिर वे सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है, ऐसे में चलिए आपको बतातें है कि इस बार वे किस लिए ट्रेंड कर रही है।
बता दें कि हाल ही में कैटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट को स्पोट किया गया, जहां उनकी लुक ने सबको उनका दिवाना बना दिया, वहीं इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ चमकीले पीले रंग की पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने हुए देखी गई, जिस देखकर पता लगता है कि वे भारत के सांस्कृतिक महत्व को कितने बेहतर तरीके से समझने के साथ, उसे अपने जीवन में ढाल पाई है, वहीं उनके व्यापक रूप को अब काफी सराहा जा रहा है।
Gorgeous Katrina spotted at the airport today ❤️#katrinakaif pic.twitter.com/tcCUfpzR3j
— myqueenkay (@myqueenkay1) November 29, 2024
उनकी उपस्थिति ने उनके फैशन विकल्पों और संभावित नए करियर कदमों के बारे में चर्चाओं को जन्म दिया, जिसमें उनके हालिया ऑनलाइन गतिविधि से संकेत मिलता है कि वह निर्देशन में कदम रख सकती हैं। खैर उनकी लुक ने जहां लोगों को अपना दिवाना बना दिया। वहीं उनके इस तरह से स्पोट होने के बाद उनकी लोग जमकर सराहना कर रहे है।
(For more news apart from Katrina Kaif spot Indian look Mumbai airport news In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)