Happy Birthday Sonu Sood: सिनेमा की दुनिया में सोनू 25 साल से ज्यादा वक्त बिता चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 47 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
Sonu Sood Birthday: 30 जुलाई के दिन पंजाब के मोगा में जन्मे सोनू सूद का नाम आज हर किसी के जबान पर एक मसीहा के रुप में आता है. कोरोना माहामारी में लोगा का सहारा बने सोनू सूद ने अपनी जिंदगी में सफलता पाने का लिए काफी संघर्ष किया है. कभी साउथ फिल्मों में छोटे छोटे रोल निभाने वाले सोनू अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर एक बड़ा सुपरस्टार बन के उभरा। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुनी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक नाम कमाने वाले सोनू मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे. सोनू के पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे. इंजीनियरिंग की पढ़ाई सोनू नागपुर आए और अपनी पढाई पूरी की. उसके बाद सोनू मुंबई पहुंच गए. उस वक्त उनके पास महज 5500 रुपये थे.लेकिन किसे पता था कि 5500 रुपये लेकर आया यह साधारन सा लड़का अपनी जीवन में इतनी ऊंचाईयों को छुएगा।
सोनू के लिए मुंबई में रहना काफी संघर्ष भरा था. सोनू ने 1996 के दौरान मिस्टर इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था, लेकिन जीत नहीं पाए. इसेक बाद भी वो संघर्ष करते रहे, और फिर क्या साउथ फिल्मों ने उनके लिए रास्ते खोल दिए.
साल 1999 में साउथ की फिल्म कालाझगर से बड़े पर्दे पर कदम रखा.साल 2002 में शहीद भगत सिंह की जिंदगी पर बनी फिल्म शहीद ए आजम में दमदार किरदार निभाया. इसके बाद उन्हें साउथ की फिल्मों में काम मिलने लगा और उन्होनें एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम मिलना शुरु हो गया.
सिनेमा की दुनिया में सोनू 25 साल से ज्यादा वक्त बिता चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 47 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि सोनू सूद ने हॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है, जिसमें वह जैकी चैन के साथ नजर आए थे. बता दें कि सोनू सूद कई फिल्मों में लीड हीरो भी बन चुके हैं.
कोरोना काल ने बनाया रीयल हिरो
जब कोरोना ने दस्तक दी थी तो आम लोग काफी परेशान थे। लोग सड़कों पर भटक रहे थे. इस बीच सोनू सूद सभी के लिए मसीहा बनकर आए और उनकी मदद की. उन्होंने लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया. साथ ही, मेडिकल इमरजेंसी में भी काफी मदद की. वें आज लोगों के लिए रीयल हिरो है.