फिल्म से टाइगर श्रॉफ,दीपिका पादुकोण का दमदार पोस्टर जारी किया गया था.
Ranveer Singh In Singham Again: अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम का अगला पार्ट सिंघम अगेन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रोहित शेट्टी सिंघम अगेन में कई बड़े स्टार को एक साथ लेकर आ रहे हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी दमदार किरदार के साथ नजर आने वाले है. वहीं इस फिल्म में भी अजय देवगन का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है जिसके लोग दिवाने है.
अजय देवगन ने शेयर किया पोस्टर
हाल ही में फिल्म से टाइगर श्रॉफ,दीपिका पादुकोण का दमदार पोस्टर जारी किया गया था. साथ ही और भी कई तस्वीरें सामने आई थीं. वहीं अब मेकर्स ने रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक अजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्टर में रणवीर पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में रणवीर का लूक काफी धासू नजर आ रहा है. बता दें कि पोस्टर में बैकग्राउंडड में भगवान हनुमान की तस्वीर भी लगी हुई है.
The most notorious officer of my squad, #Simmba!#SinghamAgain @RanveerOfficial @ADFFilms @RSPicturez @jiostudios @RelianceEnt #Cinergy pic.twitter.com/Kf0eJPi4qO
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 30, 2023
वहीं पोस्टर शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन दिया " मेरी स्कवॉयड का सबसे कुख्यात ऑफिसर." फैंस रणवीर सिंह के इस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं.
अजय देवगन ने जब रणवीर सिंह का पोस्टर शेयर किया तो फैंस उनसे ये पूछने लगे कि ‘सिंघम अगेन’ से अजय देवगन का पोस्टर कब जारी किया जाएगा। फैंस सिंघम अगेन से अजय देवगन के लूक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
'पुष्पा 2' से क्लैश करेगी सिंघम अगेन'
आपको बता दें कि अजय देवगन मोस्टअवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' अगले साल 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दश्तक देगी. बता दें कि फिल्म अल्लू अर्जुन की मोस्टअवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' से टकराएगी.