यह एक थ्रिलर फिल्म थी जिसे मनोज बाजपेयी ने अपनी शानदार एक्टिंग से ऊपर उठा दिया.
Is 'Joram'Movie Based on True Real Story? बॉलीवूड एक्टर मनोज बाइपेयी अक्सर ही अपने दमदार अभिनय से आम कहानी में भी जान भर देते हैं. लोग अक्सर ही उनकी एक्टिंग की तारीफ करते हैं. हालही में रिलीज उनकी फिल्म 'जोरम' ने भी लोगों के दिल को छू लिया. फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया जो अपनी छोटी सी बच्ची को बचाने के लिए भाग रहे हैं. बता दें कि फिल्म 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह एक थ्रिलर फिल्म थी जिसे मनोज बाजपेयी ने अपनी शानदार एक्टिंग से ऊपर उठा दिया. फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है.
क्या सच्ची कहानी को दिखाती है फिल्म? (Is 'Joram' Movie Based on True Real Story? )
फिल्म को देखने के बाद कई लोगों के मन में फिल्म को लेकर एक सवाल उठा कि क्या फिल्म किसी सच्ची व्यक्ति की कहानी को दर्शाता है? फिल्म किसी की सच्ची कहानी को तो नहीं बताता? तो चलिए इसका जवाब जानते हैं...
आपको बता दें कि फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारें में है जो हालातों से मजबूर हैं. उसका पास्ट उसके आज पर कहर बनकर टूटा है. पर यह एक काल्पनिक कहानी है. जिसे निर्माताओं ने बड़े ही अच्छे तरीके से पर्दे पर उतारा है.
फिल्म की कहानी
फिल्म जोरम एक थ्रिलर फिल्म है . फिल्म की कहानी दसरू केरकेट्टा (मनोज बाजपेयी) के आस पास धूमती है. उसके जीवन में उसका पास्ट लौटता है जो उसके आज को तबाह कर देता है. दसरू एक नक्सली था जो नक्सली गैंग छोड़कर अपनी पत्नी वानो (तनिष्ठा चटर्जी) के साथ एक आम जीवन जी रहा है. उसकी एक तीन महीने की बेटी जोरम है. पर उसका पास्ट लौटता जो उससे उसकी पत्नी को छीन लेता है. उसके साथ कुछ ऐसी चीजें घटती है जिससे वो अपनी बच्ची को लेकर बस भाग रहा है. वो बस किसी भी किमत पर अपनी बच्ची को बचाना चाहता है. वो अपनी बच्ची को खोना नहीं चाहता इसलिए वो अपनी 3 महीने की बेटी को लेकर भाग रहा है. जो दसरू पहले गोली चलाता था वो अब गोलियों से भाग रहा है. फिल्म आपको कैरेक्टर से हमदर्दी रखने पर मजबूर कर देता है.
फिल्म की कहानी एक ऐसे सिस्टम पर भी प्रहार है जो सिर्फ पूंजीपतियों के हितों के लिए काम करता है, फिर चाहे वह वैध हो या अवैध।
फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो मनोज बाजपेयी के आलावा जीशान अयूब, तनिष्टा चटर्जी, स्मिता तांबे अहम रोल में है. मनोज बाजपेयी आपको फिल्म को देखने पर मजबूर कर देगा.