उनके फैंस उन्हें भाभी 2 के नाम से बुलाते है. हालही में उन्हें नेशनल क्रश का खिताब भी मिला.
Trupti Dimri Wished Her Rumored Boyfriend Sam Merchant On His Birthday: एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ती डिमरी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म एनिमल में रनबीर कपूर के साथ रोमांस करने के बाद से वो लागातार चर्चा में है. उनके फैंस उन्हें भाभी 2 के नाम से बुलाते है. हालही में उन्हें नेशनल क्रश का खिताब भी मिला. वो बीते साल गूगल सर्च में टॉप में से एक थी. लोग उनके बारें में ज्यादा से ज्यादा बातें जानने के इक्छुक हैं. लोग यह भी जानना चाहते है कि वो रियल लाइफ में किसे डेट कर रही हैं.
आपको बता दें कि तृप्ती सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं. सैम मर्चेंट एक होटल बिजनेसमैन है. हालाकि उन्होंने इसके बारें में बातें नहीं की हैं. पर आज 31 जनवरी को उन्होंने रुमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कर उन्हें खास अंदाज में बर्थ डे विश किया है.
बता दें कि नेशनल क्रश ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर सैम को जन्मदिन की बधाई दी. तृप्ती ने अपनी स्टोरी में दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है जिनमें से एक 2017 की है और एक 2023 की है. तृप्ती ने एक मजेदार कैप्शन भी दिया- "हैप्पी बर्थडे @sam__merchant , काश हम राम शाम पानी पूरी छोड़े बिना फिर से उतने ही पतले हो पाते.."
आपको बता दें कि साल 2023 में तृप्ति डिमरी और सैम की साथ में होने की खबरें सामने आई थी. दोनों एक शादी में साथ में देखा गया था.