शुक्रवार को रजनीकांत, चिरंजीवी, कमल हासन, अक्षय कुमार, अजय देवगन और धर्मेंद्र सहित कई फिल्मी हस्तियों ने हीराबेन मोदी के निधन पर ...
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया। हीराबेन मोदी का शुक्रवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 99 वर्ष की थीं। प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाइयों ने गांधीनगर के श्मशान घाट में उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन जी के निधन पर उनके प्रति हार्दिक संवेदनाएं। मेरे परिवार की दुआएं आपके साथ हैं सर। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’’
वहीं, सलमान ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी, मैं आपका दर्द महसूस कर सकता हूं, क्योंकि अपनी मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है। भगवान आपको दुख की इस घड़ी में शक्ति दे...।’’
शुक्रवार को रजनीकांत, चिरंजीवी, कमल हासन, अक्षय कुमार, अजय देवगन और धर्मेंद्र सहित कई फिल्मी हस्तियों ने हीराबेन मोदी के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।