फिल्म में नयनतारा के किरदार की तो इस बार नयनतारा एक शेफ की भूमिका में नजर आ रही है.
Annapoorani Movie OTT Release : साउथ की लेडी स्टार के नाम से मशहूर नयनतारा इन दिनो अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णानी- द गॉडेस ऑफ फूड’ को लेकर सुखियों में है. शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान से बॉलीवूड में भी अपने काम से सभी से तारीफ बटोरने के बाद ‘अन्नपूर्णानी- द गॉडेस ऑफ फूड’ ये फिर सिनेमाघरों में छा गई है. फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
बात करें फिल्म में नयनतारा के किरदार की तो इस बार नयनतारा एक शेफ की भूमिका में नजर आ रही है. फिल्म का निर्देशन नीलेश कृष्णा ने किया है.
फिल्म की कहानी
बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म कहानी एक ऐसी लड़की के ईर्द-गिर्द धूमती है जो शेफ बनना चाहती है और अपने सपने को पूरा करने के लिए वो कई कठिनाईयों का सामना करती है. वह अपने माता-पिता से झूठ बोलकर एमबीए की आड़ में कुकिंग क्साश जाती है. वो शेफ बनने के लिए खाना पकाने की प्रतियोगिता में भाग लेती है और सफर वो कैसे पूरा करती है यह फिल्म को खास बनाती है.
फिल्म में स्टारकास्ट
फिल्म में नयनतारा एक बार फिर अभिनय जय के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रही है. फिल्म में नयनतारा और जय के आलावा रेडिन किंग्सले, सत्यराज, कार्तिक कुमार और अन्य कलाकार शामिल हैं।
OTT रिलीज
फिल्म 1 दिसंबर, 2023 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं जो लोग फिल्म को ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करते हैं, उनके लिए ओटीटी रिलीज मार्च 2024 में होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक तारीख की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि मध्यम बजट की फिल्मों को थिएटर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आने में 2-3 महीने लग जाना एक आम बात है।
वहीं फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इसकी भी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और डिज़नी + हॉटस्टार-"अन्नपूर्णानी" के अधिकार हासिल करने में सबसे आगे हैं। जब भी इसकी आधिकारीक घोषणा होती है हम आपको अपडेट कर देंगे।