गौतम विज हुए बिग बॉस के घर से बेघर , किये कई बडे खुलासे..

खबरे |

खबरे |

गौतम विज हुए बिग बॉस के घर से बेघर , किये कई बडे खुलासे..
Published : Nov 21, 2022, 11:39 am IST
Updated : Nov 21, 2022, 11:39 am IST
SHARE ARTICLE
Gautam Vij evicted from Bigg Boss house, made many big revelations.
Gautam Vij evicted from Bigg Boss house, made many big revelations.

बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट गौतम सिंह विज हुए घर से बेघर

Gautam Vig Eviction:  बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट गौतम सिंह विज घर से बेघर हो गए हैं. उनके बाहर निकलने से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. एक्टर को खुद अपने एविक्शन पर विश्वास नहीं हो रहा है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम कहते हैं, ''मैं हैरान हूं और ये मानने में थोड़ा वक्त लगा. मुझे अभी बिग बॉस के सपने आ रहे हैं. नॉमिनेशन टास्क के दौरान प्रियंका मेरे साथ खेल गई. वह खुद को और अंकित को बचाना चाहती थी, और यह जायज है.

जा सकते थे शालीन भनोट: 
गौतम कहते हैं,” बोल कर करती तो शायद कम तकलीफ होती. मैंने प्रियंका को प्रार्थना करने के लिए कहा था कि मैं एविक्शन से ना बचूं वरना मैं उसका घर के अंदर रहना मुश्किल कर दूंगा. एविक्शन के दिन, हर कोई शालीन (भनोट) के खुद से बाहर निकलने की उम्मीद कर रहा था.

उन्होंने खुद अपने और एमसी स्टेन के बीच हुए झगड़े के बाद बिग बॉस में यही अनाउंस किया था. इसलिए, हम इसके लिए तैयार थे और उन्होंने अपना बैग भी पैक कर लिया था. उसके अहंकार और स्वाभिमान पर आ गया था. जब उन्होंने अपने फैसले को वापस लिया, तो सभी ने सोचा कि सौंदर्या बाहर हो जाएंगी क्योंकि वह खुद बाहर जाना चाहती थी, ठीक नहीं थी, और बहुत स्ट्रेस से जूझ रही थी. मेरा तो किसी ने सोचा भी नहीं था.”

नाम अनाउंस होने पर लगा मजाक है:
रिपोर्ट के मुताबिक “जब सलमान खान सर ने मेरा नाम अनाउंस किया, तो हम सभी ने सोचा कि वह मजाक कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं था और मैं बाहर निकल गया, जबकि सौंदर्या रो रही थी. उससे बात करने के लिए मुझे जो भी थोड़ा समय मिला, मैंने उससे कहा कि मजबूत बनो, साथ ही ये भी कहा कि बहुत कंधे मिलेंगे और हर कंधा के लिए मत गिरना. उसे आसानी से हेरफेर किया जा सकता है, क्योंकि वह एक इमोशनल इंसान है.

हालांकि वह लोगों को भी समझती हैं, वो आज लड़ती हैं तो कल नॉर्मल भी हो जाती हैं. वह मानती हैं कि हर कोई अच्छा होता है, जो कई बार उल्टा पड़ जाता है.

रिलेशनशिप पड़ा खेल पर भारी:
गौतम अपने गेम से ज्यादा सौंदर्या के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे. कई लोगों को लगा कि यह फेक है. इस पर वे कहते हैं, “सौंदर्या और मैं पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे कि लव एंगल प्लान किया जाए.

वास्तव में, हम शुरुआत में लड़े और धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे. लेकिन हमारे रिश्ते को इतना अहम बना दिया गया था कि ये हफ्तों तक हॉट टॉपिक बना रहा... ये इतना अहम हो गया कि मेरे खेल पर भारी पड़ गया. मैं केवल सौंदर्या के साथ अपने रिश्ते को सही ठहरा रहा था और शो में मैंने जो कुछ भी किया, उसे दरकिनार कर दिया गया.
 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM