रिहाना और एसैप 2022 में पहली बार माता-पिता बने थे।
लॉस एंजिलिस (अमेरिका) : हॉलीवुड से एक दिल खुश करने वाली खबर आई है। हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) और उनके प्रेमी एवं रैपर एसैप रॉकी एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। रिहाना ने बेटे ने जन्म लिया है। पत्रिका ‘पीपुल’ के अनुसार, रिहाना ने तीन अगस्त को लॉस एंजिल्स में बेटे को जन्म दिया।
बता दें कि गायिका ने फरवरी में एक कार्यक्रम के दौरान गर्भवती होने की जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की थी। रिहाना और एसैप 2022 में पहली बार माता-पिता बने थे। उनके बड़े बेटे का नाम आरजेडए एथेलस्टन मेयर्स है।
वही ं अब रिपोर्ट्स की माने तो, बताया जा रहा है कि रिहाना अपने दूसरे बच्चे का नाम ‘R’ से रखना चाहती हैं। फिलहाल बच्चे के नाम के बारे में अभी किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ है।