बता दें कि शिवानी, लवकेश कटारिया और विशाल पांडे को घर के मुखिया रणवीर शौरी ने नॉमिनेट किया था।
Bigg Boss OTT 3 Elimination Update: बिग बॉस ओटीटी 3 शो की हुई बोरिंग शुरूआत के बाद अब शो ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है। एक के बाद एक घटनाओं के बाद शो ने एक बड़ा मोड़ लिया है। बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रतियोगी शिवानी और विशाल पांडे आज डबल एविक्शन के तहत शो से बेदखल हो गए हैं।
बता दें कि शिवानी, लवकेश कटारिया और विशाल पांडे को घर के मुखिया रणवीर शौरी ने नॉमिनेट किया था। इसी तरह, अरमान मलिक, जिन्हें बिग बॉस ने पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट किया था, उन्हें रणवीर शौरी ने बचा लिया।
बाद में बिग बॉस ने नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के बीच इलेक्शन तक का आयोजन किया। शिवानी, विशाल और लवकेश द्वारा चुनाव प्रचार के बाद घरवालों से उस व्यक्ति के लिए वोट करने को कहा गया जिसे वे घर से निकालना चाहते हैं।
- साई केतन और रणवीर ने लव कटारिया को बाहर करने के लिए वोट किया
- अरमान और कृतिका ने विशाल को बाहर करने के लिए वोट किया
- सना और नेजी ने शिवानी को बाहर करने के लिए वोट किया
- लव और विशाल ने शिवानी को बाहर करने के लिए वोट किया
- शिवानी ने विशाल को बाहर करने के लिए वोट किया
सभी लोगों की राय और सहमती के बाद इसी तरह शिवानी कुमारी को भी शो से बाहर कर दिया गया। इस बीच ये भी खबर आई है कि शिवानी कुमारी के बाद अब बिग बॉस ने देर रात विशाल पांडे को भी शो से बाहर कर दिया है।
खैर देखना होगा की इस मनोरंजन की कसोटी में आगे और क्या कुछ देखने को मिलेगा।
(For more news apart from Bigg Boss OTT 3 Elimination, Shivani Kumari and Vishal Pandey Eviction Latest News Today in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)