Fact Check: दिल्ली के स्कूल के नाम पर फिर वायरल हो रहा उत्तर प्रदेश का वीडियो

खबरे |

खबरे |

Fact Check: दिल्ली के स्कूल के नाम पर फिर वायरल हो रहा उत्तर प्रदेश का वीडियो
Published : May 4, 2023, 7:03 pm IST
Updated : May 4, 2023, 7:03 pm IST
SHARE ARTICLE
Fact Check: Uttar Pradesh video viral again in the name of Delhi school
Fact Check: Uttar Pradesh video viral again in the name of Delhi school

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का है.

RSFC (टीम मोहाली) - सोशल मीडिया पर फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग पुलिसकर्मियों के साथ एक स्कूल के अंदर जाते हैं जहां एक क्लासरूम में समुदाय विशेष के बच्चे एक साथ बैठे देखे जा सकते हैं। वीडियो में लोग मुस्लिम समुदाय को निशाना बना रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली के विजय नगर स्थित एक स्कूल का है।

दूसरे सोशल मीडिया यूज़र्स की तरह फ़ेसबुक यूज़र मुकेश शर्मा ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया और लिखा, "यह है केजरीवाल का दिल्ली स्कूल मॉडल जिनसे सेकुलर हिंदुओं को लगता है कि केजरीवाल अच्छा काम कर रहा है, वह देख लीजिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों को केजरीवाल ने मदरसे में बदलना शुरू कर दिया है. दिल्ली के विजय नगर का एक सरकारी स्कूल है,  यह स्कूल में कलमा, उर्दू पढ़ने की इजाजत दी है.  केजरीवाल ने या उनके विधायकों और सरकार का समर्थन है. अब हिंदुओं को तय करना है कि इन जिहादी सोच वाले अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ क्या करना चाहिए"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मिर्जापुर के एक स्कूल का है। उत्तर प्रदेश का वीडियो फर्जी दावे के साथ वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि रोज़ाना स्पोक्समैन ने इसी दावे की पड़ताल दिसंबर 2021 में भी की थी, जिसे यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।

https://www.rozanaspokesman.in/fact-check/011221/fact-check-video-from-up-ghaziabad-shared-in-the-name-of-delhi.html

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा। हमने इस वीडियो में "प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर" लिखा देखा।

अब आगे बढ़ते हुए हमने कीवर्ड सर्च के जरिए मामले की जांच शुरू की। हमें "भारतीय परवीन कुमार" नाम के एक फेसबुक अकाउंट द्वारा इस वीडियो का लंबा संस्करण साझा किया मिला। यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मौलवियों ने विजय नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल को धार्मिक प्रशिक्षण का अड्डा बना दिया. डॉक्टर आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में मांस बनाते पकड़े गए कुछ इस्लामिक जिहादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सौंप दिया गया"

वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो गाजियाबाद के विजय नगर के एक सरकारी स्कूल का है, जहां डॉ. आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में यह घटना हुई थी।

आगे सर्च करने पर हमें "डॉ. आशुतोष गुप्ता बीजेपी गाजियाबाद विधानसभा 56" के फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला। डॉ. आशुतोष गाजियाबाद से बीजेपी के नेता हैं।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'भूदभारत नगर, मिर्जापुर, गाजियाबाद का प्राइमरी स्कूल आपत्तिजनक इस्लामिक गतिविधियों का अड्डा बन गया है. प्राइमरी स्कूल में देव दिवाली, गंगासन और गुरु पर्व की छुट्टियों में मॉन्स-बिरयानी पार्टी चल रही थी.' आपत्तिजनक भी पाया गया।" साहित्य। पुरुषों के अलावा महिलाओं और बच्चों की भी काफी भीड़ थी। समाजसेवी डॉ. आशुतोष गुप्ता ने हिम्मत दिखाई, वीडियो बनाया और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई- https://youtu.be/HBYLf4B1ouo "

बता दें कि इस मामले को लेकर हमने डॉ. आशुतोष से फोन पर बात की थी। आशुतोष ने हमसे बात करते हुए कहा था, "ये वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि गाजियाबाद का है, जहां गुरपुरव की छुट्टी के दिन मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को बुलाकर नमाज पढ़ाया जा रहा था और खाना-पीना खिलाया जा रहा था। इस मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।"

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मिर्जापुर के एक स्कूल का है। उत्तर प्रदेश का वीडियो फर्जी दावे के साथ वायरल हो रहा है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM