
स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया है कि वायरल दावा भ्रामक है।
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों से भरा एक जहाज डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। अब दावा किया जा रहा है कि जहाज पर सवार सभी लोग अवैध प्रवासी थे जो डंकी लगा रहे थे।
फेसबुक पेज रंगला पंजाब ने 3 मार्च 2025 को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "डंकी वाला जहाज डूब गया"
https://www.facebook.com/reel/949298327239338
स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया है कि वायरल दावा भ्रामक है। यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और किसी भी मीडिया रिपोर्ट में डूबते लोगों को अवैध प्रवासी नहीं बताया गया है।
Investigation
अपनी जांच शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो पुराना है और जहाज में अवैध प्रवासी नहीं थे
हमें इस मामले के संबंध में कई आधिकारिक रिपोर्ट्स मिली। अल जजीरा की अक्टूबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला कांगो से सामने आया। रिपोर्ट में कहीं भी यह उल्लेख नहीं है कि जहाज पर अवैध प्रवासी सवार थे। बता दें, यह वीडियो हाल का नहीं है।
https://youtube.com/shorts/mC2XusTzid8?si=hXHx97KGvpEoRRt4
इस मामले पर रॉयटर्स की रिपोर्ट यहां क्लिक करके विस्तार से पढ़ी जा सकती है। इस रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना में 78 लोगों की जान चली गई।
Conclusion
स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया है कि वायरल दावा भ्रामक है। यह वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और किसी भी मीडिया रिपोर्ट में डूबते लोगों को अवैध प्रवासी नहीं बताया गया है।