रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि 7 साल पुराना है।
भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में मौत के बाद ने भोजपुरी फिल्म जगत को हिला कर रख दिया। इस घटना के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब इसी कतार में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक थाने परिसर के अंदर पुलिस अफसरों को एक व्यक्ति की बेल्ट से बेहरहमी के साथ पिटाई करते देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि आकांक्षा दुबे केस में पकड़े गए एक आरोपी समर सिंह की पुलिस ने जमकर पिटाई की है।
फेसबुक यूज़र ने इस वीडियो की रील शेयर की जिसके स्क्रीनशॉट को नीचे देखा जा सकता है।
रोज़ानास्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि 7 साल पुराना है। पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया गया।
स्पोक्समैन की पड़ताल;
पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और मामले को लेकर कीवर्ड सर्च के जरिए खबरें ढूंढनी शुरू की।
ये वीडियो लगभग 7 साल पुराना है.
हमें इस मामले को लेकर वीडियो रिपोर्ट यूट्यूब पर News 18 India के हेंडल से अपलोड मिली। वीडियो रिपोर्ट शेयर करते हुए सिरलेख लिखा गया, "Thane Mein Police Ka Third Degree, Khambhe Se Bandhkar Chor Ko Belt Se Peeta"
यहां मौजूद जानकारी लिखी थी, "हरदोई। मानवाधिकारों को ताक पर रखने में उत्तर प्रदेश पुलिस की बदरंग तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ऐसी ही तस्वीरें आई है हरदोई कोतवाली शहर की होली के दिन की। यूपी के हरदोई पुलिस स्टेशन की एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देख किसी के भी होश उड़ जाएं। हरदोई के कोतवाली शहर के लॉकअप से निकाल कर चोरी के एक आरोपी को 6 पुलिसवालों ने खम्भे से बांधकर बुरी तरह पीटा।"
अब हमने इस मामले को लेकर खबरें ढूंढ़नी शुरू की और हमें कई खबरें मिली जिनसे साफ़ हुआ कि यह वीडियो यूपी के हरदोई का है और पुराना है।
अब यह जानना भी ज़रूरी था कि क्या समर सिंह के साथ ऐसी घटना हुई है या नहीं?
सर्च के दौरान हमें वायरल दावे की पुष्टि करती तो कोई खबर नहीं मिली पर हमें न्यूज18 इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक खबर मिली जिसमें बताया गया कि वाराणसी कोर्ट में समर सिंह के साथ आकांक्षा दुबे के समर्थकों ने हाथापाई की थी।
आकांशा दुबे केस में समर सिंह को बड़ा झटका, आरोपी समर को 14 दिन का न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वााराणसी कोर्ट में समर सिंह की हुई पिटाई. समर के ख़िलाफ लोगों का भड़का गुस्सा.#AkankshaDubeydeath #Bhojpurisinger #SamarSingh pic.twitter.com/rVDKotXVAQ
— News18 India (@News18India) April 9, 2023
नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि 7 साल पुराना है। इस वीडियो आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में हुई मृत्यु से कोई संबंध नहीं है।